लखनऊ

डीपीसी के बाद आईपीएस अफसर बनाए गए, PPS अफसरों के नाम पर लगी IPS की मुहर

Shiv Kumar Mishra
8 Oct 2022 12:20 PM IST
डीपीसी के बाद आईपीएस अफसर बनाए गए, PPS अफसरों के नाम पर लगी IPS की मुहर
x

उत्तर प्रदेश सरकार ने आज गृह विभाग के साथ हुई बैठक के बाद आज प्रदेश के पीपीएस अधिकारीओं को प्रमोशन देकर यूपी पुलिस के आईपीएस कैडर का (SPS) मिल गया है। जिन अधिकारियों को इस कैडर में सम्मिलित किया गया है उनकी सूची जारी हो गई है।

देखिए सूची

अमित मिश्रा,श्रवण कुमार सिंह, सर्वानन्द सिंह यादव,हफीजुर्रहमान, रमेश प्रसाद गुप्ता,केशवचंद्र गोस्वामी, ओमवीर सिंह,राजेश कुमार यादव,बबिता साहू IPS बनी है।

लाल साहब यादव,राजधारी चौरसिया, विनोद कुमार,ओम प्रकाश यादव, महात्मा प्रसाद,प्रबल प्रताप सिंह, राजेश कुमार,दयाराम, गिरजेश कुमार IPS बने है।

प्रेम चंद्र,भीम प्रिय अशोक,संजय कुमार, दिनेश कुमार सिंह,चंद्र प्रकाश शुक्ला, बृजेश कुमार मिश्र,आशुतोष शुक्ला, बृजेश कुमार श्रीवास्तव,शैलेंद्र कुमार राय IPS बने।

शिवाजी,संजय कुमार यादव,अरविंद मिश्रा , आदित्य कुमार शुक्ला,अनिल कुमार सिंह IPS बने।




Next Story