लखनऊ

रूठे शिवपाल को मनाने का सिलसिला तेज, कई लोग जुटे और फिर ....?

Special Coverage News
30 Aug 2018 4:46 PM IST
रूठे शिवपाल को मनाने का सिलसिला तेज, कई लोग जुटे और फिर ....?
x

समाजवादी पार्टी से बागी हुए शिवपाल यादव को मनाने की कोशिशें अभी खत्म नहीं हुई हैं. सपा के दिग्गज और बड़े पदाधिकारी अभी भी कोशिश में लगे हुए हैं. बताया गया है कि इस काम का जिम्मा बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मिलाने वाले संजय सेठ ने संभाला हुआ है. लखनऊ के रहने वाले संजय सेठ सपा के कोषाध्यक्ष भी हैं.

शिवपाल को राजी करने के लिए संजय सेठ के साथ सपा के दिग्गज नेता आज़म खान भी कोशिश कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो सुबह 11.30 बजे से आज़म खान और संजय सेठ मिलकर कोशिश कर रहे हैं. दोनों की शिवपाल यादव से एक मुलाकात हो चुकी है. शिवपाल यादव से हुई बातचीत का सारांश अखिलेश यादव तक पहुंचा दिया गया है.

सूत्रों की मानें तो अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के बीच सुलह कराए जाने की ये कोशिश 'नेताजी' यानी मुलायम सिंह यादव की पहल पर हो रही है. नेताजी नहीं चाहते कि शिवपाल सपा छोड़कर कहीं और जाएं. कहा जाता है कि शिवपाल यादव आज़म खान के खासे नजदीक माने जाते हैं. दोनों एक-दूसरे का बहुत आदर करते हैं.

वहीं इस बारे में जब सपा प्रवक्ता घनश्याम तिवारी से बात की गई तो उनका कहना था कि इस बारे में मैं कुछ नहीं कहना चाहता. इस एपीसोड के बारे में जो बोलना था वो राष्ट्रीय अध्यक्ष बोल चुके हैं और आगे वहीं वही कुछ कहेंगे. मालूम हो कि शिवपाल यादव ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चे की घोषणा कर दी है.

Next Story