लखनऊ

अखिलेश यादव का तंज, बोले- 'अंदर की रोशनी बुझाकर....कौन पा सका बाहर के उजाले'

Arun Mishra
6 April 2020 10:06 AM IST
अखिलेश यादव का तंज, बोले- अंदर की रोशनी बुझाकर....कौन पा सका बाहर के उजाले
x
Akhilesh Yadav (File Photo)
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को एक ट्वीट में लिखा, 'सोचो अंदर की रोशनी बुझाकर, कौन पा सका है बाहर के उजाले.'
लखनऊ : कोरोना वायरस संकट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने रविवार को एक ट्वीट में लिखा, 'सोचो अंदर की रोशनी बुझाकर, कौन पा सका है बाहर के उजाले.'

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा है, 'लोगों के लिए टेस्टिंग किट्स पर्याप्त नहीं हैं. हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट) भी पर्याप्त नहीं हैं. गरीबों को खिलाने के लिए पर्याप्त भोजन भी नहीं हैं. यही आज हमारे सामने मुख्य चुनौतियां हैं.' अखिलेश यादव ने आगे लिखा- सोचो अंदर की रोशनी बुझाकर, कौन पा सका है बाहर के उजाले.

उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 296 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें तबलीगी जमात (Covid-19) के 138 लोग शामिल हैं. प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने रविवार लखनऊ में संवाददाताओं से कहा कि, 'अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों की संख्या 296 हो गई है. इसमें से तीन-चार जनपद ऐसे हैं, जहां ज्यादा मामले सामने आए है.'

Next Story