लखनऊ

अखिलेश के चचा आज़म खान बीजेपी की सरकार में भेजे गये जेल - डॉ चंद्रमोहन

Shiv Kumar Mishra
26 Feb 2020 2:06 PM IST
अखिलेश के चचा आज़म खान बीजेपी की सरकार में भेजे गये जेल - डॉ चंद्रमोहन
x
बीजेपी सरकार में गलत किये गये कार्यों में किसी राहत नहीं मिलेगी.

भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता डॉ चंद्रमोहन ने बताया कि पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के के चच्चा आजम योगी सरकार में जेल भेजे गए है. उन्होंने कहा कि यह योगी सरकार है जिसने भी गलत किया है उसे बख्सा नहीं जाएगा.


डॉ चन्द्रमोहन ने कहा है कि आज़म खान को सपरिवार जेल भेजने का कोर्ट का आदेश है. कोर्ट में सरेंडर करने के बाद जमानत याचिका खारिज़ हुई और उन्हें दो मार्च तक न्यायिक हिरासत में लिया गया है. उन्हें मुकदमा अपराध संख्या 4/2019 में अंतर्गत धारा 420,468,468 जालसाजी में जेल भेजा गया है.

Next Story