लखनऊ

बेसिक स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक की वार्षिक परीक्षाएं 20 मार्च से होंगी, 31 मार्च को मिलेगा रिजल्ट

Shiv Kumar Mishra
13 March 2023 1:25 PM GMT
बेसिक स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक की वार्षिक परीक्षाएं 20 मार्च से होंगी, 31 मार्च को मिलेगा रिजल्ट
x

बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं 20 से 24 मार्च तक होंगी। 31 मार्च को स्कूलों में रिजल्ट की घोषणा होगी। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने तैयारी तेज कर दी हैं।

हाथरस में बेसिक शिक्षा परिषद के 1236 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व संविलियन स्कूल हैं। इन स्कूलों में एक लाख 39 हजार बच्चे पंजीकृत हैं। शासन द्वारा वार्षिक परीक्षा और मूल्यांकन के संबंध में निर्देश के आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग तैयारी में जुटा है। 26 से 30 मार्च तक कॉपियों का मूल्यांकन करने के साथ ही परिणाम तैयार कराना होगा। 31 मार्च को स्कूलों में परीक्षाफल की घोषणा होगी और बच्चों की प्रगति रिपोर्ट यानि रिपोर्ट कार्ड दिए जाएंगे।

बीएसए राहुल कुमार पवार ने बताया कि प्रश्नपत्रों की छपाई 15 मार्च तक और बीईओ की तरफ से स्कूलों में 18 मार्च तक प्रश्नपत्रों को भेजा जाएगा। कक्षा एक की वार्षिक परीक्षा मौखिक, दो से पांच तक की मौखिक व लिखित और छह से आठवीं तक की परीक्षा लिखित होगी। परीक्षा कुल 50 अंकों की होगी।

जारी किया प्रदेश स्तर के कंट्रोल रूम का नंबर

परीक्षा को देखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद में कंट्रोल रूम बनाया गया है। छात्र या अभिभावक किसी भी समस्या को लेकर मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम 0532-4068926 और 7619883965 पर कॉल कर सकते हैं।

Next Story