लखनऊ

अनुदेशकों की यूपी सरकार से मांग, 17000/-₹ नही दे पा रहे हो तो कम से कम 1 किलोग्राम टमाटर ही दे दो

Shiv Kumar Mishra
13 July 2023 6:41 AM GMT
अनुदेशकों की यूपी सरकार से मांग, 17000/-₹ नही दे पा रहे हो तो कम से कम 1 किलोग्राम टमाटर ही दे दो
x
Anudeshak demand from the UP government, if you are not able to give ₹ 17000/- then give at least 1 kg of tomato

उत्तर प्रदेश में उच्च प्राथमिक विधालय में कार्यरत अनुदेशक 17000 हजार को लेकर लगातार यूपी की सरकार से मांग करता आ रहा है। हालांकि इस मांग को सही मानते हुए बीजेपी के ऑफिसियल ट्विटर एकाउंट से 17000 हजार दिए जाने की घोषणा भी की गई। यह घोषणा हवा हवाई साबित हुई और आज तक अनुदेशकों को 17000 हजार नहीं मिला।

अब चूंकि महंगाई के दौर में देश में लाल टमाटर अपना रंग दिखा रहा है। और अब इतना सुर्ख हो गया है कि इसका भाव 150 रुपये किलो से लेकर 200 रुपये किलो तक बिक रहा है। इस बात को लेकर अनुदेशक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह ने कहा है कि जब तक सरकार 17000/-₹ नही दे पा रही है तो कम से कम 1 किलोग्राम टमाटर ही दे दे। कम से कम एक किलो टमाटर बाजार में बेचकर चार से पाँच हजार रुपये कमा लेंगे।

बता दें कि अनुदेशकों की सुप्रीम कोर्ट में 14 जुलाई को सुनवाई थी जो अब तक नई बेंच का गठन नहीं हो पाया है इससे अभी 14 जुलाई डेट कनफर्म नहीं है। जल्द है बेंच मिलते ही नई डेट मिल जाएगी और केस मेंनशन हो जाएगा।

Next Story