
सीएम योगी से मिला मृतक चन्दन गुप्ता का परिवार, मांगा शहीद का दर्जा

लखनऊ : कासगंज हिंसा में मारे गए चंदन गुप्ता का परिवार मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. सीएम योगी से चंदन गुप्ता की मां और बहन ने मुलाक़ात की. चंदन के परिवार ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और बचे हुए आरोपियों की जल्द धरपकड़ की सीएम योगी से मांग की. वहीं चंदन को शहीद का दर्जा देने के मामले में सीएम योगी ने कोई जवाब नहीं दिया है.
He (CM Yogi Adityanath) didn't say anything about it. We have submitted our demands in written form but we don't know what decision is he going to take: Chandan Gupta's sister on being asked about the family's demand of 'martyr' status for him #KasganjClashes pic.twitter.com/9NARgmr4w6
— ANI UP (@ANINewsUP) February 6, 2018
मुलाकात के बाद मृतक चंदन की बहन ने बताया कि हम लोगों ने एक मांग पत्र मुख्यमंत्री सीएम योगी को दिया है. उन्होंने हमे भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ हम कड़ी कार्रवाई करेंगे. फिलाहल मीडिया से बातचीत में चंदन की बहन ने कुछ और खुलासा नहीं किया है.
गौरतलब है कि कासगंज सांप्रदायिक हिंसा के मुख्य आरोपी माने जा रहे तीन भाइयों में से एक सलीम को एसटीएफ ने 31 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया था. सलीम पर मुख्य केस तिरंगा यात्रा में हुए विवाद के बाद अभिषेक गुप्ता उर्फ चंदन की हत्या का आरोप है.