लखनऊ

यूपी में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल 3 जुलाई को खुलेगें, आदेश हुआ जारी

Shiv Kumar Mishra
25 Jun 2023 10:09 AM GMT
यूपी में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल 3 जुलाई को खुलेगें, आदेश हुआ जारी
x
Basic Education Council schools in UP will open on July 3, order issued

उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी के बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों की छुट्टी 2 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज सचिव प्रताप सिंह के द्वारा जारी किए गए आदेश से मिली है।

अभी अभी मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्राणाधीन संचालित विद्यालयों और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में 20.मई .2023 से 15.जून .2023 तक की ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि को 26.जून.2023 तक बढ़ाया गया था। शिक्षा निदेशक (बेसिक) से प्राप्त अनुमोदन के क्रम में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्राणाधीन संचालित विद्यालयों/ मान्यता प्राप्त विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 2.जुलाई .2023 तक बढ़ाया जाता है। इस आदेश के प्रति सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेज दिया गया है।

बीते दो सप्ताह पहले उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज सचिव प्रताप सिंह ने बेसिक प्राइमरी और उच्च प्राथमिक विधालय की छुट्टी 26 जून तक बढ़ा दी थी। पिछले वर्ष से नया सत्र 16 जून से शुरू किया गया था। इसके चलते अनुदेशक और शिक्षा मित्र को एक माह का अवकाश दो माह में विभक्त किया गया था।

3.जुलाई .2023 से विद्यालय निर्धारित समय सारिणी के अनुसार ही संचालित किये जायेंगे तथा विद्यालय खोले जाने के पूर्व विद्यालय में पर्याप्त साफ-सफाई, शौचालय की साफ-सफाई, बच्चों हेतु शुद्ध पेयजल एवं बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित मान्यता प्राप्त विद्यालयों में उक्त के सम्बन्ध में विद्यालय प्रबन्ध समिति निर्णय लेने के लिये अधिकृत होगी।

उपरोक्तानुसार विद्यालय खुलने से पूर्व समस्त औपचारिकतायें अपने स्तर से पूर्ण करना सुनिश्चित करें, जिससे पठन-पाठन एवं विद्यालय की अन्य गतिविधियां विशेष रूप से मध्यान्ह भोजन, पाठ्य पुस्तकों का समुचित वितरण एवं डी०बी०टी (प्रत्यक्ष लाभ प्रत्याहरण) से सम्बन्धित कार्य व अन्य कार्यों का संचालन व्यवस्थित एवं सुचारू रूप से हो सके।

यह बात उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के सचिव प्रताप सिंह ने कही है। यह आदेश विशेष सचिव बेसिक शिक्षा, महानिदेशक स्कूल शिक्षा उ0प्र0 लखनऊ, शिक्षा निदेशक (बेसिक) उ0प्र0 लखनऊ, जिलाधिकारी समस्त जनपद, उ०प्र०, और बेसिक शिक्षा अधिकारी समस्त जनपद, उ०प्र० को भेज दिया गया है।


Next Story