लखनऊ

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव की बड़ी खबर, नामांकन पत्रों की फीस हुई तय, जानिए कितने में मिलेगा पर्चा

Shiv Kumar Mishra
6 Jan 2021 5:00 PM IST
उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव की बड़ी खबर, नामांकन पत्रों की फीस हुई तय, जानिए कितने में मिलेगा पर्चा
x

लखनऊ। यूपी में पंचायत चुनाव कराने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय युद्धस्तर से जुट गया है। निर्वाचन आयोग ने विभिन्न पदों के उम्मीदवारों के लिए निर्वाचन प्रपत्र उपलब्ध करा दिए हैं। ये मंगलवार को जनपद मुख्यालय पर आ गए। इन्हें राजकीय इण्टर कालेज में कड़ी सुरक्षा के बीच रखवा दिया गया है।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बीएल भार्गव की देखरेख में निर्वाचन प्रपत्रों की गणना के बाद रखवाया गया। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान पद के लिए नामांकन पत्र आयोग से चुनाव कार्यक्रम जारी होने के बाद प्रत्याशी ले सकेंगे। इसके लिए निर्धारित शुल्क भी देना पड़ेगा।

ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 150 रुपये

ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत पद के लिए 300 रुपये

जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 500 रुपये

ब्लॉक प्रमुख पद के लिए 800 रुपये

ग्राम पंचायतों में पंचायत चुनाव को संपन्न कराने के लिए अनंतिम वोटर लिस्ट जारी की जा चुकी है। इसे लेकर तमाम तरह की आपत्तियां आई हैं। किसी भी तरह का पक्षपात न करें। यदि कोई कर्मचारी लापरवाही या भेदभावपूर्ण तरीके से काम करेगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।

Next Story