लखनऊ

भाजपा ने 6 एमएलसी प्रत्याशी किए घोषित

Shiv Kumar Mishra
21 March 2022 10:59 AM IST
भाजपा ने 6 एमएलसी प्रत्याशी किए घोषित
x
इससे पहले भाजपा ने शनिवार को एमएलसी चुनाव के लिए 30 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी थी।

भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश मे स्थानीय निकाय के उम्मीदवार पहले तीस घोषित कर चुकी है। बीजेपी ने आज चार उम्मीदवार और घोषित किए है। जबकि समाजवादी पार्टी ने सभी 36 सीटों पर अपने उम्मीदवार पहले ही घोषित कर दिए है।

बीजेपी ने किए चार उम्मीदवार घोषित

पूर्व एमएलसी शैलेंद्र सिंह को सुल्तानपुर से टिकट दिया है।

कानपुर से अविनाश चौहान को टिकट को टिकिट दिया है।

मिर्जापुर सोनभद्र से विनीत सिंह को टिकिट दिया है।

बस्ती खलीलाबाद से सुभाष यदुवंश को टिकट को टिकिट दिया है।

वाराणसी से सुदामा पटेल को टिकट दिया है।

जौनपुर से ब्रजेश सिंह प्रिंसहू को टिकिट दिया गया है।




बता दें कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव से पहले सपा छोड़ने वाले चार एमएलसी को टिकट दिया है।मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार इनमें बलिया से रविशंकर सिंह'पप्पू',झांसी-जालौन-ललितपुर से रमा निरंजन,गोरखपुर-महाराजगंज से सीपी चंद और बुलंदशहर से नरेन्द्र भाटी हैं। इससे पहले भाजपा ने शनिवार को एमएलसी चुनाव के लिए 30 उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर दी थी।

Next Story