लखनऊ

BJP MLC बुक्कल नवाब ने शिया वक्फ बोर्ड से दिया इस्तीफा

Arun Mishra
10 Sept 2018 4:43 PM IST
BJP MLC बुक्कल नवाब ने शिया वक्फ बोर्ड से दिया इस्तीफा
x
बोर्ड में भ्रष्टाचार व्याप्त रहने का आरोप लगाते हुये इसे भंग करने की मांग की?

लखनऊ : बीजेपी एमएलसी बुक्कल नवाब ने सोमवार को शिया वक्फ बोर्ड की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और बोर्ड में भ्रष्टाचार व्याप्त रहने का आरोप लगाते हुये इसे भंग करने की मांग की। प्रमुख सचिव अल्पसंख्यक को भेजे गए पत्र में उन्होंने लिखा है कि यह मेरी गलती थी कि मैंने आज़म खान के कहने पर शिया वक्‍फ बोर्ड के चेयरमैन को वोट दिया था। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं मेंबर बनने के बाद आज तक वक्‍फ बोर्ड की एक भी बैठक में शामिल नहीं हुआ।

भाजपा नेता का यह कदम मौजूदा अध्यक्ष वसीम रिजवी के लिये बडा झटका माना जा रहा है। अयोध्या में राममंदिर निर्माण की वकालत को लेकर श्री रिजवी पहली बार सुर्खियों मे आये थे। उन्होने मुस्लिम धर्मगुरूओं के खिलाफ कई विवादित बयान दिये।




जानेमाने शिया धर्मगुरू मौलाना काल्बे जाव्वाद पहले ही रिजवी को शिया वक्फ बोर्ड से हटाने की मांग कर चुके है। उन्होेने धर्मगुरूओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने के लिये श्री रिजवी को शिया समुदाय से बाहर करने की वकालत की थी। पत्र में बुक्कल नवाब ने वक्‍फ बोर्ड को सबसे बड़ा घोटाला वक्‍फ बोर्ड भी करार दिया है।


Next Story