लखनऊ

भाजपा सांसद रवि किशन ने अपनाया कड़ा रुख, भोजपुरी सिनेमा में अश्लीलता पर रोक लगाने पर की कानून बनाने की मांग

Shiv Kumar Mishra
14 Jun 2021 4:05 PM IST
भाजपा सांसद रवि किशन ने अपनाया कड़ा रुख, भोजपुरी सिनेमा में अश्लीलता पर रोक लगाने पर की  कानून बनाने की मांग
x

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के सांसद और दिग्गज भोजपुरी एक्टर रवि किशन शुक्ला ने भोजपुरी फिल्मों और गानों के माध्यम से समाज में फैलाई जा रही अश्लीलता पर रोक लगाए जाने हेतु सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, और बिहार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग मंत्री आलोक रंजन को पत्र लिखकर भोजपुरी फ़िल्मों और गानों के माध्यम से समाज में फैलाई जा रही अश्लीलता पर रोक लगाए जाने के लिए कठोर कानून बनाए जाने की मांग की है.

रवि किशन शुक्ला ने पहले बन चुकी फ़िल्म और अश्लील गानों पर भी प्रतिबंध लगाए जाने की पुरजोर वकालत की है. भोजपुरी मेगा स्टार और सांसद रवि किशन शुक्ला भोजपुरी फिल्म जगत से पिछले 3 दशकों से भी अधिक समय से जुड़े हुए हैं. उनकी फिल्में और गानों ने इंडस्ट्री में खूब धूम मचाया है. रवि किशन गोरखपुर से सांसद बनने के बाद लगातार भोजपुरी के उत्थान के लिए प्रयास कर रहे हैं. लोकसभा में रवि किशन के द्वारा भोजपुरी को संविधान की 8वीं अनुसूची में स्थान दिलाने के लिए एक ग़ैर-सरकारी सदस्य का विधेयक भी संसद में पेश किया है, जिससे भारत सरकार द्वारा इस भाषा क़ो समवर्धन और संरक्षण प्रदान किया जाए.

सांसद रवि किशन ने कहा क़ि मैं स्वयं भी पूर्वांचल के जौनपुर का निवासी हूं, हमारे प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की उत्पत्ति भोजपुरी माटी में रही है. रवि किशन ने पत्र में उल्लेख किया है की भोजपुरी भाषा में कई फ़िल्में बनी हैं, जो आज भी बेहद लोकप्रिय हैं. सांसद की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पिछले कुछ दशक में भोजपुरी फ़िल्म और विशेषकर उसके गानों में काफ़ी गिरावट आयी है. आज की भोजपुरी फ़िल्में और गानें अश्लीलता का पर्याय बन गये हैं. जो गंभीर चिंता का विषय है. इससे युवा पीढ़ी के कोमल मन-मस्तिष्क पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इसलिए भोजपुरी फ़िल्म और गानों की अश्लीलता पर लगाम लगाने की अविलम्ब आवश्यकता है.

Next Story