लखनऊ

Bundelkhand Expressway: पीएम मोदी के उद्घाटन के 5 दिन बाद ही धंस गया बुंदेलखंड एक्‍सप्रेसवे

Shiv Kumar Mishra
21 July 2022 7:48 PM IST
Bundelkhand Expressway: पीएम मोदी के उद्घाटन के 5 दिन बाद ही धंस गया बुंदेलखंड एक्‍सप्रेसवे
x

उद्धघाटन के 5 दिन बाद जालौन तहसील क्षेत्र के छिरिया सलेमपुर के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की सड़क धंस गई। पिछले 5 दिनों में इस एक्सप्रेस-वे पर 4 मौतें भी हो चुकी है।

बुधवार रात एक कार और बाइक भी दुर्घटनाग्रस्त हुई है। इसका वीडियो बनाकर लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद यूपीडा के अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

इसके बाद जालौन डीएम ने यूपीडा के अधिकारी को जानकारी देते हुए जांच के आदेश भी दिए। सड़क धंस जाने के बाद अधिकारी परेशान दिखाई दिए। क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत के लिए जेसीबी मशीन पहुंचाई गई।

देर रात एक्सप्रेस-वे की सड़क धंसने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। इसके बाद तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगीं।

लोगों का कहना है कि सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन खुद देश के प्रधानमंत्री ने किया लेकिन करोड़ों रुपए भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए। इससे यह साफ जाहिर होता है कि एक्सप्रेस-वे में मानक विहीन व घटिया क्वालिटी के सामान का प्रयोग किया गया है।

उद्घाटन के फौरन बाद अखिलेश ने ट्वीट करते हुए कहा कि आधे-अधूरे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन की हड़बड़ी बताती है कि इसका डिजाइन भी ऐसे ही चलताऊ बना है। इसे चित्रकूट तक विकसित न करना दूरदृष्टि की कमी है।

Next Story