लखनऊ

मुलायम की बहू पर सीएम योगी हुए मेहरबान,दिया वाई श्रेणी की सुरक्षा

Shiv Kumar Mishra
14 Jun 2020 10:04 AM IST
मुलायम की बहू पर सीएम योगी हुए मेहरबान,दिया वाई श्रेणी की सुरक्षा
x
लखनऊ अपर्णा यादव पर सीएम योगी हुए मेहरबान, अपर्णा को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बहू व प्रतीक यादव की पत्नी अपर्णा बिष्ट यादव पर सीएम योगी की मेहरबानी से आज उनको वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.

एडीजी सुरक्षा द्वारा गृह (पुलिस)विभाग अनुभाग-16 के संयुक्त सचिव सुनील कुमार ने आदेश जारी किया है. अपर्णा बिष्ट यादव लखनऊ की कैंट सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर 2017 में विधानसभा लड़ चुकी है.

इस से पहले अपर्णा कई बार सीएम योगी से मुलाकात कर चुकी है और समय समय पर पीएम मोदी व सीएम योगी की प्रशंसा करती रहती है.

बता दें कि अभी बीते कुछ दिनों से परिवार में सुलह के असार नजर आ रहे है टी उसमें कहीं कुछ गडबड तो नजर नहीं आ रही है.

Next Story