लखनऊ

भ्रष्टाचार के खिलाफ CM योगी का बड़ा फैसला, इन फोन नंबरों पर करें शिकायत तत्काल कार्यवाही होगी

Shiv Kumar Mishra
12 May 2022 11:13 AM IST
Muslim youth Murder voting BJP, CM Yogi ordered
x
योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

CM Yogi's big decision against corruption: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम में एक और बड़ा काम किया है। अब उन्होंने भ्रष्टाचार पर काबू करने के उद्देश्य से यूपी पुलिस एंटी करप्शन यूनिट के फोन नंबर जारी किए है ताकि शिकायत करने पर तत्काल कार्यवाही हो सके।

यूपी पुलिस एंटी करप्शन यूनिट ने जारी किया नंबर

लखनऊ-9454401651,

वाराणसी-9454401901

अयोध्या-9454401900,

आगरा-9454401988

कानपुर-9454401887,

गोरखपुर-9454401652

सीएम योगी ने अब जनता को सीधे अपनी शिकायत करने के लिए एक सटीक काम किया है। अब फोन से भ्रष्टाचार की शिकायत कर सकेंगे। इससे प्रदेश में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की कोशिश की गई है। इन नंबरों पर शिकायत करें।

Next Story