लखनऊ

रायबरेली की फ़र्ज़ी महिला इन्स्पेक्टर लखनऊ में धरी गई

Special Coverage News
25 Sept 2018 3:06 PM IST
रायबरेली की फ़र्ज़ी महिला इन्स्पेक्टर लखनऊ में धरी गई
x

सूबे की राजधानी लखनऊ में आए दिन वर्दी के भीतर छिपे फर्जी पुलिसवालों को पकड़ा जा रहा है। अभी कुछ दिन पहले जीआरपी थाना क्षेत्र से एक फर्जी दरोगा बनी महिला पकड़ी गई थी जो वर्दी की धाक दिखाकर इलाके में वसूली करती थी। ऐसा ही एक मामला देर रात मोहनलालगंज थाने में सामने आया है। जहां एक फर्जी महिला इंस्पेक्टर को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

यह मामला मोहनलालगंज पुलिस ने एक फर्जी इस्पेक्टंर बनी शाहीन (30 ) पुत्री असलम निवासी ग्राम इंदौरा पोस्ट ,महराजगंज जिला रायबरेली को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक युवती एक मारपीट के मामले में लग्जरी कार से इस्पेक्टंर बनकर मोहनलालगंज कोतवाली पहुंची थी। जिसके बाद से लगातार वो वर्दी का धौंम जमाकर लोगों से वसूली करती और रौब जमाती थी।


इस फर्जी इंस्पेक्टर की पोल तब खुल गई जब वह एक मामले में पैरवी करने लगी तो पुलिस को उसपर शक हुआ। उसके बाद पुलिस ने जब उसके बारे में पता किया तो पता चला कि ये फर्जी इंस्पेक्टर है। जिस पर पुलिस ने फर्जी इंस्पेक्टर बनी शाहीन को गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस फर्जी इंस्पेक्टर की कुंडली खंगाल रही है।

Next Story