
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- Former BJP youth MP...
Former BJP youth MP Sharad Tripathi passes away: बीजेपी के पूर्व युवा सांसद शरद त्रिपाठी का निधन

उत्तर प्रदेश के युवा सांसदों में शुमार रहे संतकबीर नगर के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी का बीमारी के चलते निधन हो गया. उनके निधन से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी के आवास पर शव आते ही परिजनों का सब्र टूट गया. युव पुत्र का शव देख रमापति राम त्रिपाठी बिलख बिलख रोने लगे. उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा स्नेही स्वजन,अत्यंत दुःख के साथ सूचित कर रहा हूं कि मेरे ज्येष्ठ पुत्र श्री शरद त्रिपाठी, पूर्व सांसद का असामयिक निधन दिनाँक 30 जून 2021 को गुडगाँव स्थित मेदांता अस्पताल में हो गया।
संत कबीर नगर से भाजपा के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी का लंबी बीमारी के बाद बुधवार देर रात को गुरुग्राम के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 49 वर्ष के थे.
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संतकबीरनगर से पूर्व सांसद व भाजपा के वरिष्ठ नेता शरद त्रिपाठी के असमय निधन पर शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंने लिखा, 'शरद त्रिपाठी के असमय निधन से दुखी हूं. समाज की सेवा करने के साथ ही निचले तबके के लोगों के लिए काम करना उन्हें पसंद था.
संत कबीर दास जी के आदर्शों को लोकप्रियता दिलाने के लिए उन्होंने प्रयास किए. उनके समर्थकों और परिजनों के लिए सांत्वना. ओम शांति.'
गृहमंत्री अमित शाह ने शोक जताते हुए कहा कि बीजेपी यूपी के कर्मठ नेता व संतकबीरनगर के पूर्व सांसद श्री शरद त्रिपाठी जी ने हमेशा जनता के हितों से जुड़े मुद्दों को उठाने का काम किया। उनका असामयिक निधन भाजपा परिवार के लिए एक बड़ी क्षति है। मैं डॉ रमापति जी, सभी परिजनों व समर्थकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। ॐ शांति
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पूर्व सांसद और भाजपा नेता, श्री शरद त्रिपाठी के निधन का समाचार बेहद पीड़ादायक है। एक जन प्रतिनिधि के रूप में उन्होंने हमेशा बड़े प्रभावी तरीक़े से जनता की बात को उठाया। वे सीधे ज़मीन से जुड़ कर काम करते थे। उनके निधन से पार्टी ने एक कर्मठ, जुझारू और युवा कार्यकर्ता खो दिया है।
सीएम ने जताया शोक
2014 में उत्तर प्रदेश में संत कबीर नगर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व सांसद, भाजपा सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी के पुत्र थे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सांसद के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
गोरखपुर के थे मूलनिवासी
भाजपा के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी मूलरूप से गोरखपुर के रहने वाले थे. उनका पैतृक निवास खजनी तहसील क्षेत्र में पड़ता है. वह शहर क्षेत्र के धर्मशाला इलाके में परिवार के साथ रहते थे. लंबे समय से बीमार चल रहे थे. तबीयत खराब होने के बाद पूर्व सांसद को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. शरद त्रिपाठी के पिता रमापति राम त्रिपाठी देवरिया से भाजपा सांसद हैं. वह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक, शरद अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. वर्ष 2014 का लोकसभा चुनाव उन्होंने संतकबीरनगर संसदीय क्षेत्र से जीता था. साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले ही उनका संतकबीरनगर के मेंहदावल सीट से भाजपा विधायक राकेश सिंह बघेल से विवाद हो गया था. बताते हैं कि यही घटना वजह बनी, जिसके कारण शरद त्रिपाठी को संतकबीरनगर से टिकट नहीं मिला, लेकिन पार्टी ने उनके पिता व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी को देवरिया से चुनाव मैदान में उतारा था. उनके पिता अब देवरिया से सांसद हैं.




