
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- BSP को झटका, पूर्व...
लखनऊ
BSP को झटका, पूर्व मंत्री अवधपाल सिंह यादव BJP में शामिल
Special Coverage News
11 April 2019 8:37 PM IST

x
बसपा सरकार में दुग्ध एवं पशुधन विकास मंत्री रहे अवधपाल सिंह यादव आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए.
नई दिल्ली : बहुजन समाजपार्टी को बड़ा झटका लगा है. यूपी की बसपा सरकार में दुग्ध एवं पशुधन विकास मंत्री रहे अवधपाल सिंह यादव आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। उन्हें रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई।
अवधपाल सिंह यादव के पिता चौधरी लटूरी सिंह यादव ने सपा के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा था. जो कि बीजेपी उम्मीदवार महदीपक शाक्य से चुनाव हार गए थे. अवधपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी से विधायक भी रह चुके हैं और पूर्व में बीजेपी से एमएलसी रह चुके हैं और छोटे भाई बसपा से एमएलसी रह चुके हैं.
अवधपाल सिंह यादव बसपा सरकार में दुग्ध एवं पशुधन विकास मंत्री भी रह चुके हैं. इस बार सपा-बसपा गठबंधन के चलते अपने परंपरागत प्रतिद्विंदी के चलते आज बीजेपी में शामिल हो गए.
Next Story




