लखनऊ

अधिवक्ता के रूप में पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह पंजीकृत

Special Coverage News
12 Aug 2018 10:06 AM IST
अधिवक्ता के रूप में पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह पंजीकृत
x

यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह का चयन बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता (Advocate) के रूप में हो गया है। इसकी पुष्टि बार काउंसिल द्वारा जारी की गयी एक स्लिप से हुई है। सुलखान सिंह काफी समय तक उत्तर प्रदेश के डीजीपी रहे थे।


डिपार्टमेंट में सुलखान सिंह की छवि तेज-तर्रार इमेज वाली अफसरगिरी के साथ साफ-सुथरी छवि, ईमानदार और सख्त अधिकारी के तौर पर बनी हुई है,बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश की ओर से जारी इस स्लिप में लिखा है, 'प्रिय महोदय, आपके आवेदन के संदर्भ में ये सूचित किया जाता है कि आपका पंजीकरण अधिवक्ता के रूप में दिनांक-22.7.2018 को हो गया है। आपकी पंजीकरण संख्या आपकी पंजीकरण संख्या 3545/2018 है। आपके मूल प्रमाण पत्र और पंजीकरण प्रमाण पत्र जल्द ही भेज दिए जायेंगे,इस स्लिप के सामने आने के बाद ये पुष्टि हो गयी है कि यूपी के पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह का चयन बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अधिवक्ता के रूप में हो गया है।





Next Story