लखनऊ

पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने किया राजनैतिक पार्टी 'अधिकार सेना' का गठन

Shiv Kumar Mishra
25 Jun 2022 5:51 AM GMT
पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने किया राजनैतिक पार्टी अधिकार सेना का गठन
x

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने आज एक नए राजनैतिक दल 'अधिकार सेना' के गठन की घोषणा की. इस पार्टी के गठन के बात काफी समय पहले से चल रही थी लेकिन उनके जेल जाने से यह प्रक्रिया थोड़ी देर से शुरू हो सकी।

उन्होंने कहा कि अधिकार सेना का प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक नागरिक में इस भावना का विकास करना है कि संविधान तथा कानून द्वारा प्रदत्त समस्त अधिकार और शक्ति देश के नागरिकों में ही निहित है, जिसे कार्यपालिका ने जबरदस्ती अपने कब्जे में कर लिया है.

उन्होंने कहा कि अधिकार सेना आम नागरिक में समस्त अधिकार निहित होने की भावना पर विश्वास करता है और उसका प्रयास संविधान प्रदत्त शक्तियों को प्रत्येक नागरिक की पहुँच तक लाने का है.

अमिताभ ने कहा कि पार्टी की भारत निर्वाचन आयोग के समक्ष पंजीकरण की प्रक्रिया चल रही है.

पूर्व में अमिताभ ने अगस्त 2021 में इस पार्टी के गठन की बात कही थी किन्तु उनकी गिरफ़्तारी तथा 7 माह जेल में रहने के कारण यह प्रक्रिया बाधित हो गयी थी.

Next Story