
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- यूपी के चार चेहरे हो...
यूपी के चार चेहरे हो सकते है केंद्रीय मंत्रीमंडल शामिल

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में जातीय समीकरण का संयोजन करने के उद्देश्य से केंद्र में सरकार में इन चार चेहरों को स्थान मिल सकता है. चूँकि पिछले काफी समय से केंद्रीय मंत्रीमंडल विस्तार की बात कही जा रही है लेकिन अभी तक नहीं हो पाया है जबकि अब तक दो साल पुरे हो चुके है.
अब चूँकि अगले साल उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है तो जातीय समीकरण सेट करने में बीजेपी जुटी हुई है. जहाँ पिछड़े वोटों को लेकर बीजेपी काफी संवेदनशील बनी हुई है क्योंकि पिछले चुनाव यादव के अलावा सभी बीसी वोट बीजेपी को मूव कर गया था. जिसका श्रेय ओमप्रकाश राजभर , अनुप्रिया पटेल समेत कई पिछड़े नेताओं को जाता है जिनमे स्वामी प्रसाद मौर्य भी थे. उसके अलावा ब्राह्मण वोट भी बीजेपी को पूरा का पूरा मिला था . अब ब्राह्मण नाराजगी की बात खुलकर कही जा रही है .
तो इसको देखते हुए बीजेपी राज्यसभा सांसद शिव प्रकाश शुक्ल , पीलीभीत सांसद वरुण गाँधी , सासंद अनुप्रिया पटेल , सांसद प्रवीन निषाद को केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है. क्योंकि इनके बनने के बाद जातीय संतुलन बनाने में बीजेपी कामयाब हो जायेगी. और ब्राह्मण चेहरों का समायोजन करके कुछ हद तक ब्राहमणों की नाराजगी दूर करने का प्रयास किया जाएगा.




