लखनऊ

लखनऊ में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर फन माल सीज

Shiv Kumar Mishra
1 April 2021 5:03 PM IST
लखनऊ में कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर फन माल सीज
x

लखनऊ जिला प्रशासन के बार बार चेतावनी देने के बावजूद कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर गुरुवार को गाेमतीनगर स्थित फन माल को सील कर दिया गया।

जिलाधिकारी के बार बार निर्देशों के उल्लघंन होने के कारण और बढ़ते कोरोना को देखते हुए सदर तहसील के उप जिलाधिकारी प्रफुल त्रिपाठी ने आज फन माल में जांच की और तमाम खमिया मिलने पर माल को सील कर दिया।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। बिना अनुमति के होली पार्टी व जुलूस जैसे आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। माल को गत 20 मार्च को ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर नोटिस जारी की गई थी।

इसके बावजूद माल में बिना मास्क लोगो को इंट्री दी जा रही थी। गौरतलब है क‍ि इससे पहले गोमतीनगर स्थित सैवी ग्रैंड होटल को भी पार्टी करने पर सील किया गया था।

Next Story