
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- यूपी में आईएएस और...
यूपी में आईएएस और आईपीएस के ट्रांसफर जल्द, शाम को सीएम करेंगे वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ मीटिंग

राज्य में बिगड़ी क़ानून और व्यवस्था को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार गंभीर हो गई है। इसे दुरुस्त करने के मुख्यमंत्री कुछ कड़े कदम उठा सकते हैं। सूत्रों ने बताया कई ज़िलों के पुलिस प्रमुखों और जिलाधिकारियों पर गाज गिर सकती है। गोरखपुर के एडीजी को भी हटाए जाने की आशंका है। क्योंकि सीएम की बीसी में एडीजी और कमिश्नर मस्ती लेते दिखे।
मालूम हो कि पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश में क़ानून-व्यवस्था की स्थिति चरमराई है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने इसी मुद्दे को लेकर आज विधानसभा के समक्ष धरना भी दिया था। मुख्यमंत्री भी राज्य में अपराध के बढ़ते ग्राफ से चिंतित हैं। इसके लिए उन्होंने समीक्षा बैठक बुलाई है।
भरोसेमंद सूत्रों ने बताया है कि मेरठ, श्रावस्ती, बदायूं, प्रतापगढ़, बिजनौर, कानपुर सहित कई और ज़िलों के पुलिस कप्तान बदले जा सकते हैं। इनके गोरखपुर के एडीजी सहित कई ज़ोन के एडीजी एवं कुछ रेंज के आईजी भी बदले को भी हटाया जा सकता है। साथ ही कई ज़िलों के डीएम भी बदले जाने की संभावना है।