लखनऊ

आईएएस रजनीश दुबे के निजी सचिव विशम्भर दयाल ने गोली मारकर की आत्महत्या

Shiv Kumar Mishra
30 Aug 2021 4:35 PM IST
आईएएस रजनीश दुबे के निजी सचिव विशम्भर दयाल ने गोली मारकर की आत्महत्या
x

लखनऊ: लखनऊ से एक बड़ी खबर आ रही है. अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे के निजी सचिव विशम्भर दयाल ने आत्महत्या की. छुट्टी के दिन सचिवालय में अपर मुख्य सचिव के निजी सचिव ने स्वयं को गोली मार ली जिससे उसकी सिविल अस्पताल में मौत हो गई.

लखनऊ मे बापू भवन के आठवें तल पर अपर मुख्य सचिव नगर विकास रजनीश दुबे के निजी सचिव विशंभर दयाल ने खुद को गोली मार ली. अब यही कसर बची थी कि सचिवालय में गोली चले ! कही आत्महत्या हो रही है तो कहीं गोली चल रही है. सचिवालय की सुरक्षा बहुत टाइट करने के दावे किये जाते हैं तो रिवाल्वर सचिवालय में कैसे पहुँच गयी.

Next Story