
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- यूपी में IAS सुशील...

x
उत्तर प्रदेश में कोरोना से लगातार मौतें जारी है. जहाँ प्रदेश क्ले दो काबीना ,मंत्री अपनी जान गंवा बैठे तो अब एक आईएएस अधिकारी की मौत हो गई. कोरोना का प्रकोप लखनऊ में कम होता प्रतीत नहीं है रहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक आईएएस सुशील कुमार मौर्य का देहांत सुबह 6:00 बजे लखनऊ के पीजीआई में हो गया. सुशील कुमार मौर्य कोरोना संक्रमण से पीड़ित थे. उनका इलाज पीजीआई में चल रहा था जहां उनका निधन हो गया .
प्रदेश सरकार में विशेष सचिव का पद पर आईएएस सुशील कुमार मौर्य तैनात थे. वह 53 वर्ष के थे. 1994 बैच के पीसीएस अफसर तथा 2016 बैच के आईएएस अधिकारी थे. सुशील कुमार जौनपुर के रहने वाले थे. मैनपुरी,सुल्तानपुर,बलिया, गाजीपुर,जिलों में एसडीएम,एडीएम,सीडीओ, पदों पर सेवाएं दे चुके थे.
Next Story




