लखनऊ

35 साल की बेदाग सेवा पर असम्मानजनक विदाई से नाराज है यूपी स्टेट आईपीएस कैडर

Shiv Kumar Mishra
27 March 2021 12:21 PM IST
35 साल की बेदाग सेवा पर असम्मानजनक विदाई से नाराज है यूपी स्टेट आईपीएस कैडर
x

उत्तर प्रदेश पुलिस के पी पी एस संवर्ग से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले यूपी स्टेट के आईपीएस कैडर तक का सुरक्षित सफर करने वाले चार आईपीएस अधिकारीयों की असम्मानजनक विदाई पर यूपी पुलिस अधिकारीयों में नाराजगी है.

अधिकारीयों के मुताबिक यूपी पुलिस में आईजी राजेश पाण्डेय का 35 साल की बेदाग कैरियर होने के बाद भी असम्मानजनक विदाई से नारजगी है. उनके पूरे कैरियर में पुलिस के एक समर्पित अधिकारी की छवि आम जनता में बनी हुई है. जिस तरह से अपनी जिम्मेदारी का हमेशा पूर्ण निर्वहन करने के बाद इस पद तक पहुँचने वाले अधिकारी है. आईजी बरेली के पद से हटाकर अभी मुख्यालय पर नियुक्त किये गये है.

इसी तरह महिला अधिकारी होने के वावजूद एक अलग छाप छोड़ने वाली आईजी श्रीपर्णा गांगुली को नोएडा से हटाया गया है जबकि उनकी सेवानिवृत्त का समय नजदीक है. अधिकारीयों में नाराजगी इस बात को लेकर है जब आईपीएस अधिकारी पुलिस महानिदेशक जैसे महत्त्वपूर्ण पद पर रहने के बाद भी अंतिम दिन तक अपनी सेवा दे सकते है तो यूपी स्टेट कैडर हासिल करने वाले अधिकारी क्यों नहीं अंतिम दिन तक पद पर रहकर कार्य कर सकते है.

इसी तरह आईजी पीयूष श्रीवास्तव आईजी मिर्जापुर से हटाए गए जबकि आईजी सुभाष बघेल आईजी झाँसी से हटाए गये है. इन सभी अधिकारीयों को लखनऊ में साइड पोस्टिंग दी गई है. ये सभी अधिकारी 35 साल स्टेट की सेवा करके आईजी के पद पर पहुंचे थे. यकायक चारों अधिकारीयों को एक साथ हटाकर कैडर में सरकार द्वारा क्या संदेश दिया गया है ये सबकी समझ से परे है हालांकि कैडर में नाराजगी निचले स्तर पर भी है.


Next Story