लखनऊ

यूपी में अपराध पर लगी लगाम, पेश किये सरकार ने आंकड़े

Special Coverage News
8 Sept 2018 11:20 AM IST
यूपी में अपराध पर लगी लगाम, पेश किये सरकार ने आंकड़े
x

वर्तमान सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ हुई है। जहां 1.1.16 से 31.7.16 तक कुल 2766 हत्याएं और 2237 बलात्कार की घटनाएं लिखी गई थी,वही इसी अवधि में 2018 में इन अपराधों में काफी कमी है।


प्रदेश में अपराधियों पर प्रभावी अभियान छेड़ा गया है, जिसके कारण 63 कुख्यात अपराधी मारे गए हैं, 3430 पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी जेल भेजे गए हैं। इस दौरान 650 अपराधी मुठभेड़ में घायल भी हुए हैं तथा हमारे 4 जवान शहीद हुए हैं।




अपराधियों पर जीरो टॉलरेंस की नीति का असर था कि गैंगस्टर एक्ट में 173 करोड़ की संपत्ति जप्त की गई है और 14746 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई भी की गई है। अब अपराधियों को किसी तरह का राजनीतिक संरक्षण नहीं है बल्कि अपराधी जमानत निरस्त करा कर न्यायालय में समर्पण कर रहे हैं ।


2018 मैं अब तक कुल 9866 अपराधी जमानत करा कर न्यायालय मैं हाजिर हुए हैं ।सभी तरफ प्रभावी कार्रवाई की गई है और बेहतर निवेश का माहौल सृजित हुआ है। इसी का परिणाम था उत्तर प्रदेश में अरबों रुपए की संपत्ति भूमाफियाओं के शिकंजे से मुक्त कराई गई है ,भ्रष्टाचार पर प्रभावी नियंत्रण हुआ है और कानून का राज स्थापित हुआ है।

Next Story