लखनऊ

ADG नवनीत सिकेरा ने अपने प्रमोशन की खबर जब अपनी माँ को दी, तो माँ ने दिया ये जबाब!

Shiv Kumar Mishra
6 Jan 2021 1:35 PM IST
ADG नवनीत सिकेरा ने अपने प्रमोशन की खबर जब अपनी माँ को दी, तो माँ ने दिया ये जबाब!
x

उत्तर प्रदेश में बीते दिनों कई आईपीएस अफसरों का प्रमोशन हुआ है. जिनमें पुलिस महानिरीक्षक के पद पर तैनात नवनीत सिकेरा का भी प्रमोशन अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर हुआ है. नवनीत सिकेरा के एक सख्त मिजाज, ईमानदार और बेहद सरल स्वभाव के अधिकारी है. हमेशा गरीबों की मदद करना इनका उद्देश्य रहता है. सोशल मिडिया पर हमेशा इनके किस्से चर्चे में बने रहते है.

नवनीत सिकेरा ने प्रमोशन की खबर जब माँ को दी तो व्रतांत को शेयर किया है.खुशी का पल

कल पुलिस महानिदेशक श्री एच सी अवस्थी महोदय ने कंधे पर नए बैज लगाकर नई जिम्मेदारी दी, उनके संक्षिप्त उदबोधन में सबसे ज्यादा जोर इस बात का रहा कि बड़ी जिम्मेदारी के साथ आपको अपना दिल भी बड़ा करना होगा ज्यादा संवेदनशील बनना होगा और जनता के प्रति उतना ही मधुर/उदार व्यवहार करना होगा।

पापा को बहुत मिस कर रहा था लेकिन माँ की खुशी की फुलझड़ी से मन खुश हो गया। हुआ यूं कि नए बैज लगने के बाद सबसे पहले मैंने माँ को वीडियो कॉल किया और उनको बताया कि अब मैं ADG बन गया हूँ माँ ने तुरंत सैलूट मारा और बोली जय हिन्द साहब , सभी हंसते हंसते लोट पोट हो गए , माँ से ज्यादा बच्चे को कोई नहीं जानता , उन्होंने एक पल में सब कुछ खुशगवार कर दिया

आप भी सादर मेरी इस खुशी में सम्मिलित हो.


Next Story