
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- आईपीएस अधिकारी...
आईपीएस अधिकारी सूर्यकुमार शुक्ला ने लिखी सीएम योगी को चिठ्ठी!
लोकसभा 2019 का चुनाव आते आते देश के अंदर हलचलें तेज होती जा रही है. कुछ समय पहले मध्य प्रदेश में तैनात एक डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर का चुनाव लड़ने का मन और उसके बाद देश की सबसे बड़ी राजधानी में एक पुलिस महानिदेशक के लेटर ने 2019 के चुनाव की हलचल और तेज कर दी है.
हम बात कर रहे हैं प्रदेश के सबसे सीनियर आईपीएस अधिकारी डॉ सूर्य कुमार की. जो कि वर्तमान में पुलिस महानिदेशक कमांडेंट जनरल होमगार्ड हैं. आईपीएस अधिकारी डॉ सूर्यकुमार अगस्त महीने की 31 तारीख को रिटायर हो रहे हैं.अपने आने वाले भविष्य को लेकर डॉक्टर सूर्यकुमार अभी से चिंतित हैं. इसलिए उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी यानी उत्तर प्रदेश में भाजपा में शामिल होने का मन बना लिया है. डॉ सूर्य कुमार ने यह इच्छा एक लेटर के माध्यम से बताई है. जिसमें लिखकर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताई है.
इस समय सूर्य कुमार शुक्ला लखनऊ में डीजी होमगार्ड के पद पर तैनात हैं. 1982 के आईपीएस अफसर सूर्यकुमार शुक्ला का गृह जनपद रायबरेली में है और वह मौजूदा समय के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारीयों में से एक हैं.सपा सरकार में सूर्य कुमार शुक्ला डीजी (एसआईटी) के रूप में हुई थी. 2014 में उनका प्रमोशन डीजी के पद पर हुआ. इससे पहले वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर समेत कई जिलों के एसएसपी भी रह चुके हैं. 1997 को वे डीआईजी बने. इसके बाद इनका प्रमोशन आईजी के पद पर हुआ. 2010 में सूर्य कुमार शुक्ल की तैनाती एडीजी के रूप में हुई. 1999 में इनके उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस मेडल से सम्मानित किया गया. 2013 में सूर्य कुमार को प्रेसिडेंट पुलिस मैडल से भी सम्मानित किया गया. इसी महीने सूर्यकुमार सेवानिवृत्त होने जा रहे है.
सूर्य कुमार ने अपने लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 4 पदों को भी अपील की है. जिस पर वह वो अपनी नियुक्ति चाहते हैं.
(1 ) उपाध्यक्ष, योजना आयो, उत्तर प्रदेश
(2) अध्यक्ष, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, उत्तर प्रदेश
(3) अध्यक्ष, राज्य समाज कल्याण बोर्ड, उत्तर प्रदेश
(4) अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है. कि अगर किसी एक पद पर पदस्थापित करने का कष्ट करें तो मैं प्रदेश के विभिन्न जनपदों में घूम-घूमकर आप के निर्देश का पालन करूंगा. डॉ सूर्य कुमार शुक्ला के पत्र जारी करने के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत से लेकर पुलिस विभाग में भी हलचल तेज हो गई है. अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सूर्यकुमार के पार्टी प्रेम के लिए क्या करते हैं जिसका इंतजार उत्तर प्रदेश की सियासत और पुलिस विभाग को बेसब्री से है. पद पर रहते हुए इस आईपीएस अधिकारी ने पुलिस की नौकरी से सेवानिवृत्त होते ही जनहित सेवा की बात की है.