
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- IPS विजय कुमार यूपी के...

1988 बैच के आईपीएस ऑफिसर विजय कुमार यूपी के कार्यवाहक डीजीपी बनाए गए. सीएम योगी के निर्देश पर उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है. विजय कुमार अभी डीजी विजिलेंस, डीजी CBCID के पद पर तैनात हैं. इसके साथ उन्हें कार्यवाहक DGP UP का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. वह जनवरी 2024 में रिटायर होंगे।
मालूम हो कि आज 31 मई को यूपी के वर्तमान कार्यवाहक डीजीपी आरके विश्वकर्मा रिटायर्ड हो गए हैं. आरके विश्वकर्मा ने दो माह तक कार्यवाहक डीजीपी की जिम्मेदारी संभाली। उनके रिटायर्ड के बाद यूपी पुलिस का प्रमुख विजय कुमार को बनाया गया है. सीएम योगी ने गहन मंथन कर नए कार्यवाहक डीजीपी की नियुक्ति की है। विजय कुमार जनवरी 2024 में सेवा निवृत्त होंगे।
फिलहाल उन पर DG विजिलेंस, सीबीसीआईडी का पदभार बना रहेगा। आपको बता दें कि कार्यवाहक DGP आरके विश्वकर्मा का आज कार्यकाल पूरा हो रहा है। पूर्व DGP मुकुल गोयल के हटने के बाद DGP आवास तिलक मार्ग अभी भी खाली पड़ा है। जहां पिछले एक साल से साफ-सफाई और रंगरोगन हो रहा है, लेकिन रहने के लिए स्थायी DGP न मिलने से खाली पड़ा है।




