
Archived
इतिहास में दर्ज होगा यूपी से मां वैष्णों देवी की सीधी बस चलाने का फैसला - शलभ मणि त्रिपाठी
शिव कुमार मिश्र
19 Dec 2017 1:31 PM IST

x
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा है कि लखनऊ से वैष्णों देवी तक सीधी बस सेवा चलाने का प्रदेश सरकार का फैसला बेहद सराहनीय और ऐतिहासिक है। इस फैसले से हर साल वैष्णों देवी जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं को ना सिर्फ सुविधा होगी बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी इस फैसले के दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे। लखनऊ से वैष्णों देवी तक की यात्रा शुरू कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साधुवाद के पात्र हैं। ये फैसला राज्य के गौरवशाली इतिहास में दर्ज होगा।
शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि हर साल लाखों दर्शनार्थी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से मां वैष्णों देवी की यात्रा पर जाते हैं। लखनऊ से कोई बस सेवा न होने के चलते ज्यादातर लोग ट्रेनों के जरिए ही जाते रहे हैं। भीड़ होने के नाते ट्रेनों में अक्सर रिजर्वेशन जैसी समस्याओं से इन श्रद्धालुओं को जूझना पड़ता रहा है। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार बनते ही इस दिशा में प्रयास शुरू कर दिए थे और प्रदेश सरकार इस फैसले को मूर्त रूप देने के लिए जम्मू कश्मीर सरकार से अनुबंध करने जा रही है। त्रिपाठी ने कहा कि लखनऊ से मां वैष्णो देवी तक का बस चलाने का फैसला जनहित में उठाया गया एक और जनहितकारी कदम है।
त्रिपाठी ने कहा कि इस फैसले के बाद अब यूपी की बसें जम्मू कश्मीर जा सकेंगी जबकि जम्मू कश्मीर की बसें यूपी आ सकेंगी। पर्यटन की लिहाज से भी ये फैसला मील का पत्थर साबित होगा। तीर्थयात्री अब यूपी रोडवेज की बसों के जरिए वैष्णों देवी के साथ ही साथ श्रीनगर, गुलमर्ग, और पहलगांम जैसे पर्यटन स्थलों तक भी जा सकेंगे।
Tags#Along with Vaishno Devi as well as Srinagar#Gulmarg#and Pahalgam#Jammu Kashmir#direct bus of Maa Vaishno Devi#straight bus of Maa Vaishno Devi from UP#direct bus of Maa Vaishno Devi from Mathura#direct bus of Maa Vaishno Devi from Saharanpur#Direct bus from Muzaffarnagar to Maa Vaishno Devi#Uttar Pradesh#Uttar Pradesh Government#Chief Minister Yogi Adityanath#Chief Minister Jammu Kashmir
Next Story