
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- Lockdown: प्रवासियों...
Lockdown: प्रवासियों की घर वापसी के लिए UP सरकार ने अब तक 1044 ट्रेनों की व्यवस्था दी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने विभिन्न राज्यों से प्रवासी मजदूरों/श्रमिकों की घर वापसी के लिए अब तक कुल 1044 ट्रेनों (Trains) की व्यवस्था की है. बुधवार को इसकी जानकारी अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने दी.
दरअसल वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) अपने चौथे चरण में प्रवेश कर चुका है. व्यावसायिक गतिविधियां ठप हैं. ऐसे में हजारों की तादाद में श्रमिक बेरोजगार हो रहे हैं. रोजी-रोटी छिनने के बाद लोग लगातार अपने घरों की ओर लौट रहे हैं. साधन न मिलने पर श्रमिक पैदल ही अपने घरों की ओर जा रहे हैं. श्रमिकों की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन 3.0 में श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने की अनुमति दी गई थी जिसके बाद Indian Railway लगातार ट्रेनें चला रहा है.
1044 ट्रेनों की व्यवस्था
उत्तर प्रदेश में भी श्रमिक ट्रेनों (Shramik Train) के जरिये देश के विभिन्न हिस्सों से लगातार श्रमिक लगातार वापस आ रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को समीक्षा बैठक के दौरान 21 लाख श्रमिकों को ट्रेनों के जरिये लाये जाने की जानकारी दी थी.
बुधवार को अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने श्रमिक ट्रेनों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार तक उत्तर प्रदेश में कुल 838 श्रमिक ट्रेन पहुंच जाएंगी. जबकि अगले 48 घंटों में 206 श्रमिक ट्रेनों के लिए भी अनुमति जारी कर दी गई है.
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों के लिए राज्य सरकार ने अब तक कुल 1,044 ट्रेनों की व्यवस्था की है. वहीं मंगलवार तक श्रमिक ट्रेनों के माध्यम से 21 लाख मजदूरों/श्रमिकों की घर वापसी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि बुधवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना के 269 नए केस सामने आए हैं जिसके चलते प्रदेश में वर्तमान में कोरोनावायरस के कुल एक्टिव केस 1,995 हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना से 123 लोगों की मृत्यु हुई है जबकि 2,918 लोग स्वस्थ हो कर घर जा चुके हैं.




