लखनऊ

Lulu Mall Lucknow: लखनऊ के बाद इन शहरों में खुलेगा लुलु मॉल, कहीं आपका शहर भी तो लिस्ट में नहीं है शामिल

Shiv Kumar Mishra
13 July 2022 2:22 PM IST
Lulu Mall Lucknow,Lulu Mall in Lucknow,Lulu Mall latest update , Lulu Mall Lucknow breaking news , Lulu Mall Lucknow ,Lulu Mall Hyderabad, Lulu Mall Chennai, Lulu Mall Ahmedabad, Lulu Mall delhi
x

Lulu Mall Lucknow,Lulu Mall in Lucknow,Lulu Mall latest update , Lulu Mall Lucknow breaking news , Lulu Mall Lucknow ,Lulu Mall Hyderabad, Lulu Mall Chennai, Lulu Mall Ahmedabad, Lulu Mall delhi 

हाल ही में यूपी का सबसे बड़ा मॉल लखनऊ (Lulu Mall Lucknow) में खुला है। यह है लुलु मॉल, जिसका लोगों को कई सालों से बेसब्री से इंतजार था। आने वाले दिनों में लुलु ग्रुप कई अन्य शहरों में भी मॉल खोलने की तैयारी कर रहा है। आने वाले दिनों में चेन्नई, हैदराबाद और अहमदाबाद में लुलु मॉल खुल सकता है। खुद लुलु ग्रुप ने 26 जून को इस बात की घोषणा की थी। अभी तक भारत में लुलु ग्रुप के 5 शहरों में मॉल हैं, जो कोच्चि, बेंगलुरु, तिरुवनंतपुरम, त्रिशूर और लखनऊ में हैं। वैसे तो आपने बहुत सारे मॉल देखे होंगे, तमाम त्योहारों पर उनमें भीड़ भी उमड़ती देखी होगी, लेकिन लुलु मॉल जैसी भीड़ शायद ही कभी देखी होगी। इसकी वजह है कि इसके अपने स्टोर भी हैं, जिनमें ग्राहकों को भारी भरकम डिस्काउंट और ऑफर मिलते हैं। यही वजह है कि लखनऊ के लोग इस मॉल के खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

आधी कीमत वाली मिडनाइट सेल में यूं उमड़ती है भीड़

हाल ही में त्रिवेंद्रम के लुलु मॉल में मिडनाइट सेल (Lulu Mall Sale) रखी गई, जिसमें लगभग सभी सामान आधी कीमत पर दिया जा रहा था। ये देखते ही मॉल पर लोग ऐसे टूटे, मानो पूरा शहर ही मॉल में घुस गया हो। लुलु का यही तरीका है लोगों को अपनी ओर खींचने का। वह बेहत सस्ता सामान देता है और ढेर सारे ग्राहकों को अपना बना लेता है। अभी भले ही यूपी में सबसे ज्यादा ग्राहक किसी भी मॉल के हों, लेकिन आने वाले दिनों में लुलु यूपी का सबसे बड़ा लाला बनकर उभरने की ताकत रखता है।

कब लगी थी त्रिवेंद्रम के लुलु मॉल में सेल?

यह सेल त्रिवेंद्रम के लुलु मॉल में 6 जुलाई की रात 11.59 बजे से 7 जुलाई की सुबह तक के लिए लगी थी। सेल में लगभग सभी सामान आधी कीमत पर दिए जाने की पेशकश की गई। इस मौके का फायदा उठाने के लिए मानो पूरा शहर ही मॉल पर उड़ पड़ा। यह सेल त्रिवेंद्रम को मेट्रो शहर बनाने के लिए लगाई गई, जहां रात में शहर जगा रहता है। लुलु ग्रुप के रीजनल डायरेक्टर जॉय शदानंदन कहते हैं कि आधी रात में लगी इस सेल का मकसद यह सुनिश्चित करना था कि लोग रात में कम ट्रैफिक के बीच शांत मन से शॉपिंग का मजा ले सकें। उन्होंने बताया कि यह मिडनाइट सेल सिर्फ एक ट्रायल था, जो आगे भी किया जाएगा।

आधी कीमत पर सामान कैसे बेच पाता है लुलु?

अगर लुलु मॉल की बात करें तो वह यूं ही इतनी तगड़ी सेल नहीं लगाता। लुलु का मॉल तो है ही साथ ही उसके कई स्टोर भी हैं। वह अपने स्टोर्स पर बेहद सस्ते दाम पर सामान इसलिए बेच पाता है क्योंकि वह दुनियाभर में फैला हुआ है। वह तमाम प्रोडक्ट को दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से भारी मात्रा में ऑर्डर देकर खरीदता है, जिससे उसे सामान बेहद सस्ती दरों पर मिलते हैं। ऐसे में लुलु अपने स्टोर्स में प्रोडक्ट के बेहद सस्ते दाम पर बेच पाता है। यही वजह है कि जहां पर लुलु जाता है, वहां पर बड़े-बड़े लाला लोगों को भी टेंशन में डाल देता है।

11 एकड़ में 2 हजार करोड़ रुपये से बना है ये मॉल

लुलु मॉल नेशनल हाईवे 27 पर है, जो लखनऊ-सुल्तानपुर नेशनल हाईवे है। इस मॉल के लिए हाईवे के बगल में एक डेडिकेटेड सर्विस लेन भी है। सिटी सेंटर और एयरपोर्ट से इस मॉल में जाने में करीब 20 मिनट का वक्त लगता है। सुशांत गोल्ड सिटी में यह मॉल 1,85,800 स्क्वायर मीटर में बना है। यह लखनऊ का सबसे बड़ा मॉल है, जो सुशांत गोल्फ सिटी में 11 एकड़ में करीब 2 हजार करोड़ रुपये की लागत से बना है। यह मॉल देश के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल्स में से एक है। अभी तक इस कंपनी ने कोच्चि में सबसे बड़ा मॉल बनाया है।

दुनियाभर में 57 हजार कर्मचारी हैं लुलु ग्रुप के

लुलु ग्रुप का सालाना टर्नओवर 8 अरब डॉलर का है। इस ग्रुप का कारोबार सबसे अधिक अरब देशों खासतौर पर संयुक्त अरब अमीरात में फैला है। UAE की राजधानी अबू धाबी में लुलु ग्रुप का मुख्यालय है। इस ग्रुप का बिजनस मध्य पूर्व, एशिया, अमेरिका और यूरोप में समेत 22 देशों में है। दुनिया भर में फैले बिजनस के जरिए लुलु ग्रुप ने करीब 57 हजार लोगों को रोजगार दिया हुआ है।

क्या होता है लुलु का मतलब?

कहां से आया LULU शब्द? जिसके नाम पर देश में खुल रहे हैं कई बड़े-बड़े मॉल

एक भारतीय ही हैं लुलु ग्रुप के मालिक

लुलु ग्रुप का मुख्यालय तो अबू धाबी में है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक भारतीय यूसुफ अली की ही ये कंपनी है। लुलु ग्रुप इंटरनेशनल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक हैं एस. ए. यूसुफ अली (M. A. Yusuff Ali), जो केरल के त्रिशूर जिले के नाट्टिका के रहने वाले हैं। उनका जन्म 15 नवंबर 1955 को हुआ था। यूसुफ अली की 3 बेटियां हैं और उनका पूरा परिवार अबू धाबी में रहता है। हर गुजरते दिन के साफ यूसुफ अली अपना बिजनस बढ़ा रहे हैं और लखनऊ का लुलु मॉल भी उसी का एक अहम हिस्सा है। वह 1973 में अबू धाबी चले गए थे और अब यूएई की ही नागरिकता हासिल कर चुके हैं।

क्या पढ़ाई की है यूसुफ अली ने?

फोर्ब्स मिडिल ईस्ट ने अरब वर्ल्ड 2018 में यूसुफ अली को टॉप-100 भारतीय बिजनसमैन में पहली रैंक दी थी। यूसुफ की स्कूलिंग करनचिरा के सेंट जेवियर्स हाई स्कूल से हुई। इसके बाद उन्होंने बिजनस मैनेजमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्लोमा हासिल किया है। अपनी पढ़ाई पूरी कर के वह 1973 में अबू धाबी चले गए, जहां उनके चाचा रहते थे। इसके बाद उन्होंने लुलु हाइपरमार्केट की शुरुआत की। उन्होंने अपना पहली हाइपरमार्केट 1990 के दशक में शुरू किया।

जब मौत बिल्कुल करीब से गुजरी!

ये बात 11 अप्रैल 2021 की है, जब यूसुफ अली का हेलिकॉप्टर क्रैश लैंड हुआ था। उस वक्त उस हेलिकॉप्टर में यूसुफ के अलावा 3 अन्य लोग भी बैठे हुए थे। यह क्रैश लैंड केरल की राजधानी कोच्चि के नजदीक हुआ था। अच्छी बात ये रही कि समय से हेलिकॉप्टर क्रैश लैंड हो गया और किसी को भी अधिक चोट नहीं पहुंची। बताया जा रहा है कि वह हेलिकॉप्टर मौसम की गड़बड़ी के चलते क्रैश लैंड कराना पड़ा था।

बड़े दिलवाले हैं यूसुफ अली

यूसुफ अली सिर्फ एक बड़े बिजनसमैन ही नहीं हैं, बल्कि एक बड़े दिव वाले शख्स हैं। गुजरात के भूकंप से लेकर सुनामी और बाढ़ तक में उन्होंने ढेर सारे पैसे डोनेट किए हैं। उन्होंने अगस्त 2018 में केरल बाढ़ के पीड़ितों को फिर से बसाने के लिए करीब 9.5 करोड़ रुपयों की मदद मुहैया कराई थी। वह देश के बाकी हिस्सों में भी जगह-जगह मदद के लिए पैसे दान देते हैं।

Next Story