लखनऊ

लखनऊ की ऐशबाग ईदगाह के मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने बताया कल क्यों नहीं मनेगी ईद?

Shiv Kumar Mishra
23 May 2020 3:42 PM GMT
लखनऊ की ऐशबाग ईदगाह के मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने बताया कल क्यों नहीं मनेगी ईद?
x
इस साल कोरोना महामारी बुरी तरह हावी है तो ईद बड़ी शालीनता से मनाई जा रही है.

लखनऊ की ऐशबाग ईदगाह के मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने बताया कि 23मई को कहीं भी चांद नहीं देखा गया. इसलिए 24मई को 30वां रोजा होगा और 25 को #EidUlFitr मनाया जाएगा. मैं सभी से अपील करता हूं कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए ईद का त्योहार अपने घरों में मनाए,ना कोई गले लगे ना कोई हाथ मिलाए.

जबकि जामा मस्जिद दिल्ली के शाही इमाम सैयद इमाम बुखारी पहले ही ये बात बता चुके है. उन्होंने कहा है कि 25 मई को मनाया जाएगा क्योंकि आज चांद नहीं देखा गया. यह महत्वपूर्ण है कि हम सावधानी बरतें और सोशल डिस्टेंशिंग बनाए रखें. हमें हाथ मिलाने और गले मिलने से दूर रहना चाहिए। हमें सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए.

बता दें कि अगर चाँद आज दिखाई देता तो बड़े ही हर्षोल्लास के साथ भारत में ईद का त्यौहार मनाया जाता. चूँकि इस साल कोरोना महामारी बुरी तरह हावी है तो ईद बड़ी शालीनता से मनाई जा रही है.

Next Story