लखनऊ

हाथरस केस पर मायावती ने कर दी ये मांग

Shiv Kumar Mishra
3 Oct 2020 3:35 AM GMT
हाथरस केस पर मायावती ने कर दी ये मांग
x
इस केस में देर यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एसपी समेत कई पुलिस कर्मी सस्पेंड किये है.

उत्तर प्रदेश के हाथरस मामले में राजनीत बढती ही जा रही है. अब बहुजन समाज पार्टी के मुखिया मायावती ने सीबीआई जांच की मांग की है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि ये जांच माननीय सर्वोच्च न्यायालय के देख रेख में की जाय. ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.

मायावती ने कहा है कि हाथरस जघन्य गैंगरेप काण्ड को लेकर पूरे देश में ज़बरदस्त आक्रोश है. इसकी शुरूआती आई जाँच रिपोर्ट से जनता सन्तुष्ट नहीं लगती है, अतः इस मामले की CBI से या फिर माननीय सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जाँच होनी चाहिये,बहुजन समाज पार्टी इस की माँग करती है.

मायावती ने कहा कि साथ ही, देश के माननीय राष्ट्रपति यू.पी. से आते हैं व एक दलित होने के नाते भी इस प्रकरण में ख़ासकर सरकार के अमानवीय रवैये को ध्यान में रखकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिये दखल देने की भी उनसे पुरज़ोर अपील करते है.

बता दें कि इस केस में देर यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने एसपी समेत कई पुलिस कर्मी सस्पेंड किये है. जबकि अभी तक डीएम और एसडीएम के खिलाफ अब तक कोई कार्यवाही क्यों नहीं हुई. इसका जबाब कौन देगा.

Next Story