लखनऊ

मायावती का बड़ा ऐलान, मऊ विधानसभा सीट से मुख्तार अंसारी का टिकट काटा, अब इन्हें बनाया उम्मीदवार

Arun Mishra
10 Sep 2021 4:23 AM GMT
मायावती का बड़ा ऐलान, मऊ विधानसभा सीट से मुख्तार अंसारी का टिकट काटा, अब इन्हें बनाया उम्मीदवार
x
बीएसपी का अगामी यूपी विधानसभा आमचुनाव में प्रयास होगा कि किसी भी बाहुबली व माफिया आदि को पार्टी से चुनाव न लड़ाया जाए.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के लिए सभी पार्टियां मैदान में उतर गईं हैं. ऐसे में बसपा सुप्रीमों मायावती ने एक बड़ा एलान कर दिया है. मायावती ने ट्वीट किया है, बीएसपी का अगामी यूपी विधानसभा आमचुनाव में प्रयास होगा कि किसी भी बाहुबली व माफिया आदि को पार्टी से चुनाव न लड़ाया जाए। इसके मद्देनजर ही आजमगढ़ मण्डल की मऊ विधानसभा सीट से अब मुख्तार अंसारी का नहीं बल्कि यूपी के बीएसपी स्टेट अध्यक्ष श्री भीम राजभर के नाम को फाइनल किया गया है।'

आपको बता दें माफिया मुख्तार अंसारी बसपा के कद्दावर नेता रहे हैं. बसपा ने मुख्तार अंसारी को 2009 में ग़रीबों का मसीहा कह कर बनारस से लोकसभा चुनाव् लड़ाया था. वहीँ 2017 में मुख़्तार को ही नहीं बल्कि बेटे और भाई को भी टिकट देकर चुनाव लड़ाया था. वहीँ पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव में मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफ़जाल अंसारी बसपा के टिकट पर ग़ाज़ीपुर से सांसद बने हैं. अभी हाल ही में मुख्तार अंसारी के बड़े भाई ने अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा ज्वाइन की है.

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story