लखनऊ

CBI जांच की खबरों के बीच MLA डॉ नीरज बोरा ने किया खुलासा

Shiv Kumar Mishra
10 Jun 2020 10:44 AM IST
CBI जांच की खबरों के बीच MLA डॉ नीरज बोरा ने किया खुलासा
x
बीजेपी विधायक डॉ नीरज बोरा ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि मेरे आवास पर कोई छापा नहीं पड़ा है. मेरी छवि खराब करने की साजिश रची गई है. मिडिया में भ्रामक खबरें चल रही है .

उत्तर प्रदेश में आज बीजेपी के विधायक डॉ नीरज बोरा के घर पर सीबीआई के छापे की खबर चली. इसके बाद अभी कुछ देर पहले बीजेपी विधायक डॉ नीरज बोरा ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि मेरे आवास पर कोई छापा नहीं पड़ा है. मेरी छवि खराब करने की साजिश रची गई है. मिडिया में भ्रामक खबरें चल रही है .

विधायक डॉ नीरज बोरा ने कहा कि अभी कुछ समाचार एजेंसी के द्वारा यह पूछा गया कि मेरे आवास पर सी बी आई का छापा डाला गया, यह कतई ग़लत है, कोई भी व्यक्ति या अधिकारी न मेरे पास मिलने घर आया है, न ही मैं किसी से मिला हूँ, न मैं किसी जगह किसी से मिला हूँ, यह भ्रामक प्रचार है और मैं इसका खण्डन करता हूँ, मेरी छवि को खराब किया जा रहा है, कृपया इस खण्डन को पूर्णतः सत्य मानकर इस समाचार को प्रसारित करने वाले के खिलाफ कार्यवाही हो.

बता दें कि आज लखनऊ में बीजेपी के विधायक के घर सीबीआई के छापेमारी की खबर सामने आई थी. पालना गृह स्कैम को लेकर छापेमारी की बात कही गई थी. उत्तरी सीट से MLA डॉ नीरज बोरा के आवास पर कल और आज दो दिन #CBI ने पूछताछ की जिसमें घोटाले में कई NGO के संलिप्त होने की खबर चल रही थी. जांच में कई बड़े लपेटे में आ सकते है. यह भी खबर थी लेकिन यकायक विधायक ने अब यह स्पष्टीकरण दिया है जिसे सही माना जाय.

Next Story