
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- क्या मुलायम के इस...
क्या मुलायम के इस धोबीपाट दांव पर शिवपाल का मोर्चा चित्त!

समाजवादी सेक्युलर मोर्चे को लेकर अब तरह-तरह की खबरें आ रही हैं. 2 दिन से खुद शिवपाल यादव ने भी खामोशी अख्तियार की हुई है. मीडिया से भी दूरी बनाई हुई है. सिर्फ एक वेबसाइट पर उनका इंटरव्यू प्रकाशित हुआ है. समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनने के पहले दिन की तरह से कहीं कोई उल्लास नज़र नहीं आ रहा है. मोर्चा के बैनर-होर्डिंग लगाने से भी परहेज किया जा रहा है. सपा से किनारे चल रहे या सपा में मौजूद किसी और नेता ने भी अभी तक मोर्चे में जाने की कोई घोषणा नहीं की है.
इस बारे में 'सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ सोसायटी एंड पॉलिटिक्स' के प्रोफेसर एके वर्मा का कहना है, ̔शिवपाल ये बात अच्छी तरह से जानते हैं कि उनके मोर्चे के लिए मुलायम सिंह यादव का साथ होना बेहद जरूरी है. बिना मुलायम के मोर्चा अलग और अकेला पड़ जाएगा. 30 अगस्त से पहले उन्हें लगा होगा कि दिसम्बर 2016 वाले ऐपिसोड की तरह से मुलायम एक बार फिर उनका साथ देंगे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
उल्टे मुलायम सिंह ने अखिलेश यादव की गैरमौजूदगी में सपा कार्यालय जाकर शिवपाल यादव की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. इतना ही नहीं दूसरे दिन फिर से मुलायम सपा कार्यालय पहुंच गए. वहां सिर्फ गए नहीं बल्कि वहां मौजूद कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मिले भी. अखिलेश यादव की तारीफ भी की. जिसका साफ संकेत ये जाता है कि आज भी मुलायम सिंह यादव अपने बेटे अखिलेश के साथ हैं. दूसरी इस बात ने भी शिवपाल को मायूस कर दिया कि मोर्चा बनाए हुए पांच दिन हो गए लेकिन अभी तक सपा का कोई विधायक या पदाधिकारी मोर्चे में शामिल नहीं हुआ. जैसा कि मुलायम के आने पर इसकी उन्हें उम्मीद थी.̓
वहीं दूसरी ओर डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्वालय, आगरा के प्रो. और राजनीति के जानकार डॉ. मोहम्मद अरशद का कहना है ̔ बेशक आज अखिलेश यादव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, लेकिन इसके बाद भी सपा से जुड़े लोगों का एक बहुत बड़ा हिस्सा मुलायम सिंह के साथ है. इस बात को शिवपाल अच्छी तरह से जानते हैं. ऐसे में मुलायम के न आने पर शिवपाल के मोर्चे की कोई अहमियत नहीं रह जाएगी. दूसरा पहलू ये कि 2019 के लोकसभा चुनावों के लिए कोई दूसरा दल भी बिन मुलायम के मोर्चे को कोई तवज्जो नहीं देगा.̓
वहीँ अखिलेश यादव ने भी उनके मोर्चे को लेकर कोई बड़ी बात नहीं कही है. अब तक इस मसले पर पूरी तरह से शांत नजर आ रहे है. जबकि राजनैतिक विश्लेषकों का मानना है कि मोर्चे का महत्व मुलायम सिंह के साथ आने से ही होगा. बिना मुलायम कुछ नहीं होगा हालांकि मुलायम के साथ न जाने से सपा का फायदा जरुर होगा. क्योंकि जो वोट सपा के अखिलेश से नाराज ही वो वोट विधानसभा में बीजेपी को मिला जिससे बीजेपी की बड़ी जीत हुई है. लेकिन अब उस वोट को समाजवादी सेकुलर मोर्चा विकल्प के रूप में मिल जायेगा. तो जितना नुक्सान सपा का होगा उससे ज्यादा बीजेपी का होगा.