लखनऊ

शिवपाल यादव को बैठक में न बुलाने के मामले पर सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने दिया बड़ा बयान

Arun Mishra
26 March 2022 8:10 AM GMT
शिवपाल यादव को बैठक में न बुलाने के मामले पर सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने दिया बड़ा बयान
x

लखनऊ : शिवपाल यादव को बैठक में न बुलाने का मामला टूल पक्ष=डाटा दिखाई दे रहा है. इस पूरे मामले पर समाजवादी पार्टी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का बयान अब सामने आया है. शिवपाल यादव के सवाल पर नरेश उत्तम पटेल ने कहा है, आज सिर्फ समाजवादी पार्टी की बैठक थी. 28 मार्च की बैठक में सहयोगी दल शामिल होंगे. सहयोगी दलों के मुखिया और विधायकों की बैठक 28 मार्च को होगी जिसमें सहयोगी दल शामिल होंगे. बैठक में आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, शिवपाल यादव ने पाने बयान में कहा था कि वो लखनऊ में 2 दिन से इंतजार कर रहे थे, लेकिन उन्हें विधायक दल की बैठक में नहीं बुलाया गया. मैं समाजवादी पार्टी से न सिर्फ MLA हूं बल्कि पार्टी के सक्रिय सदस्य हूं. आगे आप क्या करेंगे, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि वो अपने समर्थकों और जनता से बात करके फैसला करेंगे. समाजवादी पार्टी में रहेंगे या बीजेपी के साथ जाएंगे इस पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. बता दें कि जब चुनाव परिणाम सामने आए थे तो कयास लगाए जा रहे थे कि अखिलेश उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं, कहा जा रहा था कि शिवपाल यादव को सदन में विधायक दल का नेता बनाया जा सकता है. लेकिन शनिवार को लखनऊ में होने वाली बैठक में शिवपाल को निमंत्रण न देना अपने आप में सवाल खड़ा करने वाला है.

Next Story