लखनऊ

अब गायत्री पर इन 25 सहयोगियों समेत होगा केस दर्ज, सरकार से मांगी अनुमति

Special Coverage News
4 Sept 2018 2:35 PM IST
अब गायत्री पर इन 25 सहयोगियों समेत होगा केस दर्ज, सरकार से मांगी अनुमति
x

आय से अधिक सम्पत्ति के मामले में गायत्री की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है. पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति व उनके सहयोगियों के विरुद्ध चल रही आय से अधिक संपत्ति की विजलेंस की खुली जाँच में गायत्री प्रजापति के परिजनों के साथ साथ लगभग उनके 25 सहयोगियों को आय से अधिक संपत्ति रखने का दोषी पाया है. विजलेंस टीम को जाच हेतु आवश्यक साक्ष्य शिकायतकर्ता डॉ रजनीश सिंह ने उपलब्ध कराया था. जाँच टीम ने अपनी रिपोर्ट शासन को भेजते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की अनुमति शासन से मांगी है.

पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति व उनके सहयोगियों के विरुद्ध चल रही आय से अधिक संपत्ति की विजलेंस की खुली जाँच में गायत्री प्रजापति के परिजनों के साथ साथ लगभग 25 सहयोगियों को आय से अधिक संपत्ति रखने का दोषी पाया है.


जांच में दोषी पाए गये उनके सहयोगी लेखपाल अशोक तिवारी ,प्रतिमा तिवारी,आनंद मिश्रा,विकास वर्मा,व्यास वर्मा,प्रियंका निरंजन, अमरेंद्र सिंह,शशि सिंह, स्वतंत्रविजय सिंह,अमन सिंह, शत्रोहन सिंह, रामराज,रामसहाय,गुड्डा,देवतादीन,जसवंत यादव,विजयपाल उपाध्याय को भी आय से अधिक संपत्ति रखने का दोषी पाया है.


अब जाँच के बाद लगता है केस दर्ज होते ही गायत्री और उनके सहयोगियों की मुश्किलें बढती नजर आ रही है. गायत्री प्रजापति पर आय से अधिक सम्पत्ति का केस काफी समय से चल रहा था.जिसमें विजिलेंस की टीम जांच कर रही थी, अब जाँच पूरी हो चुकी है उन्हें इस मामले में सहयोगियों समेत दोषी पाया गया है.

Next Story