लखनऊ

चुनाव आयोग के निर्देश पर सीएम योगी ने किया आईएएस अफसर को सस्पेंड

Shiv Kumar Mishra
24 March 2021 2:44 PM IST
चुनाव आयोग के निर्देश पर सीएम योगी ने किया आईएएस अफसर को सस्पेंड
x

भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के आईएएस अफसर एनपी पांडेय को निलंबित कर दिया है। उन पर लगाये गये आरोप जांच में सही पाये जाने पर चुनाव आयोग ने इस मामले में यूपी सरकार को निर्देशित किया था। आज मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद आईएएस एनपी पांडेय को निलंबित कर दिया गया है।

यूपी के आईएएस अधिकारी एनपी पांडेय एसीपी ब्रांच में विशेष सचिव है। पश्चिम बंगाल में चल रहे चुनाव के मद्देनजर उन्हें पुरूलिया का आब्जर्वर बनाया गया था। आरोप है कि ड्यूटी के दौरान उन्होंने एक महिला से अभद्रता की थी। इसकी शिकायत चुनाव आयोग को की गई थी।

चुनाव आयोग ने जब मामले की जांच कराई, तो उसमें आरोप सही पाये गये। इस पर चुनाव आयोग ने आईएएस एनपी पांडेय को निलंबित करने के निर्देश यूपी सरकार को दिये थे। इस मामले में आज मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद आईएएस अफसर एनपी पांडेय को सस्पैंड कर दिया गया है।

",

Next Story