लखनऊ

PCS Pre 2022 exam : यूपी लोक सेवा आयोग से बड़ी खबर, पीसीएस प्री 2022 परीक्षा 12 जून को होगी

Shiv Kumar Mishra
1 Jun 2022 5:51 PM IST
PCS Pre 2022 exam : यूपी लोक सेवा आयोग से बड़ी खबर, पीसीएस प्री 2022 परीक्षा 12 जून को होगी
x
प्रदेश के 28 जिलों में दो सत्रों में आयोजित होगी पीसीएस प्री परीक्षा,

यूपी लोक सेवा आयोग से अब एक बड़ी खबर आ रही है। पीसीएस प्री 2022 परीक्षा 12 जून को आयोजित होगी। यह जानकारी अरविंद कुमार ने दी दी है जो इस परीक्षा के नियंत्रक अधिकारी है।

पीसीएस प्री परीक्षा प्रदेश के 28 जिलों में दो सत्रों में आयोजित होगी। यह परीक्षा आगरा, गाजीपुर,ज्योतिबा फुले नगर, महाराजगंज, मैनपुरी,मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शाहजहांपुर,प्रयागराज आजमगढ़,बरेली,गोरखपुर, अयोध्या, गाजियाबाद,जौनपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, बाराबंकी, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, वाराणसी, सीतापुर, मिर्जापुर, मथुरा,देवरिया और मऊ के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।

परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 बजे और अपराह्न 2:30 से 4:30 बजे होगी।

अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट http://upsc.up.nic.in पर उपलब्ध है।

अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि के आधार पर प्रवेश पत्र व अनुदेश डाउनलोड कर सकते हैं।

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर नियत तिथि एवं समय पर दो फोटो और आईडी प्रूफ की मूल एवं छाया प्रति के साथ उपस्थित होना होगा।

अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट पूर्व प्रवेश दिया जाएगा।

परीक्षा आरंभ होने के 10 मिनट पूर्व प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।

उसके बाद परीक्षा केंद्र में किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

यूपी लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार ने यह जानकारी दी है।

Next Story