लखनऊ

लखनऊ के सिविल अस्पताल की फर्श पर लेटे मरीज की फोटो वायरल, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने लिया संज्ञान

Desk Editor
25 Aug 2022 1:58 PM IST
लखनऊ के सिविल अस्पताल की फर्श पर लेटे मरीज की  फोटो वायरल,  उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने  लिया संज्ञान
x

लखनऊ के सिविल अस्पताल की फर्श पर लेटे मरीज की वायरल फोटो का उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने संज्ञान लिया है. उन्होंने मानवता को शर्मसार करने वाले मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बुधवार को ट्वीटर पर मामले की जांच के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल में अत्यंत हृदय विदारक स्थिति में मरीज का फोटो वायरल हुई है. यह बेहद गंभीर चिंता का विषय है. किसी भी मरीज के साथ इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है.

इस मामले की जांच अस्पताल के निदेशक करें साथ ही मरीज को मुनासिब इलाज न मिल पाने के कारणों का स्पष्टीकरण भी दें. उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही व हीलाहवाली ठीक नहीं है. अस्पताल के अधिकारियों से लेकर डॉक्टर-कर्मचारियों की मरीज के प्रति जवाबदेही है. कोई भी अस्पताल का अधिकारी व कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों से बच नहीं सकता है. उन्होंने लावारिस मरीज के इलाज में कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

साथ ही मरीज को बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए. बता दें इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें योगी सरकार पर उंगली उठाने वाले कार्य किए गए हैं. इससे पहले मरीज को ठेल में ले जाया गया तो किसी को बैलगाड़ी में ले जाया गया तो किसी को सही समय पर इलाज नहीं मिला. इसे लेकर सारी बातें सामने आई हैं.

जिसे लेकर लोगों योगी सरकार की तारीफ की वजह बुराई करने लगे हैं. फिलहाल इस मामले में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. वहीं से जवाब मांगा है इसके साथ ही उन्होंने लापरवाही को हीला हवाली को ठीक करने के लिए तथा अस्पताल के अधिकारियों से लेकर डॉक्टर कर्मचारियों की के प्रति लापरवाही को देखते हुए जवाबदेही की बात कही है.

Next Story