
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार...
लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार विनय श्रीवास्तव की ऑक्सीजन के अभाव में तडफ तडफ कर मौत

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पत्रकार विनय श्रीवास्तव की ऑक्सीजन के अभाव में तडफ तडफ कर दर्दनाक मौत हो गई. पत्रकार के बिस्तर के आसपास उनके परिजन रोते बिलखते रह गए. लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार विनय श्रीवास्तव की मौत से प्रत्रकार जगत में एक बार फिर सन्नाटा छा गया है. जहाँ कल अपने दो साथियों का गम लखनऊ वासी भूले भी नहीं थे.
वो अंतिम ट्विट
#CMYogiAdityanath आपके राज्ये में डॉक्टर अस्पताल और पाठलाभः सब निरंकुश हो गए है मैं 65 की आयु का हु इसके साथ मुझे स्पोंतलिटेस्ट भी है जिसकी वजह से मेरे ऑक्सीजन घाट के 52 हो गया है और कोई भी हॉस्पिटल लैब एवं डॉ फ़ोन नही उठा रहे
— Vinay Srivastava (@VinaySr18286715) April 16, 2021
उनकी मौत के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सूर्यप्रताप सिंह ने कहा कि पत्रकार विनय श्रीवास्तव की गुहार जीते जी तो नहीं सुनी गयी, मरने के बाद भी उनका परिवार एंबुलेंस का इंतज़ार करता रह गया. क्या यही इस देश में होना बाकी था. जीने पर एम्बुलेंस न मिली लेकिन मरने के बाद तो दिला दीजिये. सरकारी 'अव्यवस्था' की प्रतीक का नमूना देख आँखें भर आयी.
पत्रकार विनय श्रीवास्तव की ऑक्सीजन और इलाज के अभाव में दर्दनाक मौत हुई है वो लगातार ट्वीट करते रहे लेकिन विनय श्रीवास्तव मदद नहीं मिली. वो ट्विटर पर लगातार मदद की गुहार लगाते रहे.




