लखनऊ

दो शिक्षा मित्र साथियों की मौत से शिक्षा मित्र सदमें में, आखिर मौतों का सिलसिला रुकेगा कब और सरकार कब करेगी चिंता

Shiv Kumar Mishra
17 March 2023 1:13 PM GMT
दो शिक्षा मित्र साथियों की मौत से शिक्षा मित्र सदमें में, आखिर मौतों का सिलसिला रुकेगा कब और सरकार कब करेगी चिंता
x

उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षा मित्र समय मौत के मुंह में रोज चले जा रहे है। आज दो शिक्षामित्र आर्थिक तंगी एवं अवसाद के शिकार हो कर मृत्यु को प्राप्त हो गए। इसमें श्रीमती मीरादेवी शिक्षामित्र प्राथमिक विद्यालय लाल बोझी,ब्लांक इकौना जनपद श्रावस्ती का लम्बी बीमारी के चलते आर्थिक तंगी से इलाज ने करा पाने की स्तिथि में मौत हो गई।

वहीं प्रेम किशोर शिक्षामित्र प्राथमिक विद्यालय बडैरी ब्लांक अमांपुर जनपद कासगंज का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। उनके निधन की खबर सुनकर उनके परिवार पर बज्रपात हो गया। पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

बता दें कि शिक्षा मित्रों के मुताबिक अब तक लगभग 8000 शिक्षामित्र आत्महत्या, सडक दुर्घटना, अवसाद एवं आर्थिक तंगी में इलाज न करापाने के कारण काल कलवित हो चुके हैं। जबकि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से शिक्षा मित्र लगातार अपनी दयनीय हालत पर सुधार के लिए गुहार लगा रहे है, बीते दिनों लखनऊ में दो रैली सरकार के समर्थन में करके सीएम की प्रति अपना आभार भी ब्यक्त कर चुका है।

शिक्षा मित्रों के कहना है कि सरकार यदि हमारी दयनीय हालत का सुधार कर दें तो मौतों को रोका जा सकता है।

Next Story