
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- शिवपाल ने किया ऐलान ,...
शिवपाल ने किया ऐलान , मोर्चा लड़ेगा 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव

समाजवादी सेकुलर मोर्चा के संस्थापक शिवपाल यादव ने कहा है कि वे समाजवादी पार्टी में उपेक्षित और सामान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ मिलकर वे चुनाव लड़ेंगे. इससे अब यह साफ हो चुका है कि उन्होंने अलग राह पकड़ ली है.बागपत पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में उपेक्षित और सामान विचारधारा वाली पार्टियों के साथ मिलकर वे चुनाव लड़ेंगे. शिवपाल के इस बयान के बाद कहा जा रहा है कि अब यह साफ हो चुका है कि उन्होंने अलग राह पकड़ ली है.
मीडिया से बातचीत में शिवपाल ने कहा, " समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का गठन उन्होंने राष्ट्रीय एकता के लिए किया है. समाजवादी पार्टी के उपेक्षित, अपमानित और जो लोग हाशिए पर हैं, उन्हें एकजुट करके आगे की लड़ाई लड़ेंगे."
बिनोली के दरकावदा गांव में कार्येकर्ताओं के साथ मीटिंग के बाद शिवपाल मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की किस्मत बदलना ही इस सेक्युलर मोर्चे का उद्देश्य है. आने वाले चुनावों में सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. इसके लिए समान विचारधारा वाली पार्टी को एक साथ लेकर आएंगे. जब उनसे पूछा गया कि उनकी किससे मुखालफत है- समाजवादी पार्टी या फिर अखिलेश से, तो उन्होंने कहा कि उनकी किसी से मुखालफत नहीं है. वे उनकी लड़ाई लड़ रहे हैं, जो भी सपा में उपेक्षित और अपमानित हैं. इस मौके पर उनके साथ आचार्य प्रमोद कृष्णम भी मौजूद थे. आचार्य प्रमोद ने 2014 का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर संभल से लड़ा था.
अभी दो दिनों से लगातार मान मनोव्वल का दौर जारी था लेकिन शिवपाल की बातों से लग रहा है कि अब उन्होंने अलग राह पकड ली है. गुरुवार को अचानक सपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष की गैर मौजदगी में पिछले दस माह बाद अचानक सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव के सपा कार्यालय पहुंचने से हडकम्प मच गया. बिना किसी पूर्व सुचना के अचानक कार्यालय जा धमके मुलायम सिंह यादव को देखकर नेता सुगुबुगाहट करने लगे.
बाद में सभी प्रदेश स्तर के नेता उनका मान मनोव्वल करते हुए कहने लगे कि आप ही इस मामले को रोक सकते है. इस पार उन्होंने कहा की आज हम बाबू दर्शन सिंह के लिए शोक संदेश देने आये है. इस घटना से नेता भी आहत है. लेकिन कोई भी बोलने को तैयार नहीं है.