
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ
- /
- अखिलेश यादव ने किया ये...

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ओअर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर करते हुए एक बड़ी ही मार्मिक बात लिखी है. उन्होंने कहा है कि "जो गये थे कभी सपनों के शहरों में"
अखिलेश यादव ने लिखा है कि जो गये थे कभी, सपनों के शहरों में..थक-हार के सो रहे हैं... आज गाँव का सपना लिए.. अर्थात काम की तलाश में निकले लोग अब थक हार कर घर आने की ख़ुशी में सो गए है.
जो गये थे कभी...
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 10, 2020
सपनों के शहरों में...
थक-हार के सो रहे हैं...
आज गाँव का सपना लिए... pic.twitter.com/qeicFgWt83
अखिलेश यादव ने 1857 पर लिखा, आज मेरठ से जन्मी '1857 की क्रांति' को याद करने से पहले, इसके जनक 'अमर शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर जी' को याद करने का दिन है. जिन्होंने इस दिन सिर्फ़ एक क्रांति को ही नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी अपने क्रांतिकारी कर्म एवं विचार से निरंतर प्रेरित किया है.




