लखनऊ

UP Elections: टिकट कटने पर Swati singh का आया रिएक्शन, बोलीं- आजीवन BJP में ही रहूंगी, पति को लेकर कोई कंट्रोवर्सी नहीं

Arun Mishra
2 Feb 2022 7:28 AM GMT
UP Elections: टिकट कटने पर Swati singh का आया रिएक्शन, बोलीं- आजीवन BJP में ही रहूंगी, पति को लेकर कोई कंट्रोवर्सी नहीं
x
लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से टिकट कटने के बाद स्वाति सिंह का पहला रिएक्शन आया है.

लखनऊ : स्वाति सिंह (Swati singh) ने साफ कर दिया है कि वह भारतीय जनता पार्टी को नहीं छोड़ रही हैं. बता दें कि उनके समाजवादी पार्टी (सपा) में जाने की चर्चा थी. लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से टिकट कटने के बाद स्वाति सिंह का पहला रिएक्शन आया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि मेरे रोम रोम में भारतीय जनता पार्टी है, मैं यहीं हूं, यहीं रहूंगी, यहीं मरूंगी.

बता दें कि स्वाति सिंह लखनऊ की सरोजनी नगर से बीजेपी से टिकट मांग रही थीं. इसी सीट से उनके पति दयाशंकर सिंह भी टिकट मांग रहे थे. बीजेपी ने झगड़ा खत्म करने के लिए ईडी के पूर्व जॉइंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह को लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बना दिया है.

कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी से टिकट ना मिलने के बाद स्वाति सिंह समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकती हैं और सपा उनको लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से उम्मीदवार बनाएगी. लेकिन सपा ने इस सस्पेंस को खत्म करते हुए सरोजनी नगर सीट से अभिषेक मिश्रा को उम्मीदवार बना दिया है.

Next Story