लखनऊ

बेसिक शिक्षामंत्री बोले, मुख्यमंत्री जी जल्द देंगे खुशखबरी!

Shiv Kumar Mishra
6 Jan 2026 7:09 PM IST
x
लखनऊ की बैठक में शिक्षामित्र अनुदेशक को क्या मिला?

लखनऊ के विश्वेश्वरैया सभागार में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ एवं परिषदीय अनुदेशक संघ के प्रांतीय अधिवेशन में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने शिक्षामित्रों को उनकी हर समस्या के समाधान और हर मांग को पूरी करने का आश्वाशन दिया है।

मानदेय वृद्धि पर काम चल रहा है

सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में मंत्री ने कहा कि मैं कोई घोषणा नहीं करूंगा। आपकी मांग (मानदेय वृद्धि) पर काम चल रहा है। जल्द ही मुख्यमंत्री जी इससे जुड़ी खुशखबरी देंगे। मंत्री ने कहा कि सरकार शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, रसोइयों को लेकर गंभीर है। यही वजह है कि जब कैशलेश चिकित्सा सुविधा देने का प्रस्ताव चला तो मुख्यमंत्री ने इसमें शिक्षामित्रों, रसोइयों, अनुदेशकों सभी को शामिल करने का निर्देश दिया।



उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि, “हमारे शिक्षामित्र, समर्पण और स्थिरता की पहचान हैं। गांव-गांव तक शिक्षा पहुंचाने वाले शिक्षामित्र किसी व्यवस्था का बोझ नहीं, बल्कि शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ हैं।”

माननीय मुख्यमंत्री श्री MYogiAdityanath जी के नेतृत्व में Government of UP आपके सम्मान और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।”

कैशलैस व्यवस्था जल्द लागू होगी

इसकी औपचारिकता जल्द पूरी कर इसे प्रभावी बनाया जाएगा। मंत्री ने सभी से नकारात्मक चीजों को छोड़कर सरकार के साथ चलने और शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए काम करने की अपील भी की। इस अवसर पर शिक्षक एमएलसी श्रीचन्द्र शर्मा,उमेश द्विवेदी, हरिओम वर्मा,मानवेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह लोधी, देवेंद्र सिंह लोधी, देवेंद्र सिंह राजपूत, अवनीश सिंह, अनुदेशक संघ प्रदेश अध्यक्ष विक्रम सिंह, शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला, महामंत्री सुशील कुमार, संगठन मंत्री कौशल कुमार सिंह ने भी संबोधित किया।



Next Story