लखनऊ

बस में फंसी घिसटती रही दोनों बहनें, आखिर चली गई जान तमाशबीन बने लोग देखते रहे और वीडियो बनाते रहे!

Special Coverage News
14 Sept 2018 3:20 PM IST
बस में फंसी घिसटती रही दोनों बहनें, आखिर चली गई जान तमाशबीन बने लोग देखते रहे और वीडियो बनाते रहे!
x

लखनऊ मेंं नगराम के हरदोई रेगुलेटर के पास बृहस्पतिवार की सुबह बेकाबू बस ने स्कूटी सवार दो बहनों संध्या व साधना को रौंद दिया। बस चालक ने दोनों को टक्कर मारने के बाद बस रोकने के बजाय उसकी रफ्तार बढ़ा दी। छोटी बहन साधना (27) स्कूटी के साथ बस में फंसकर 50 मीटर तक घिसटती रही। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।


आते-जाते लोग तमाशबीन बने रहे और वीडियो बनाते रहे वहीं हादसे के बाद बस ड्राइवर फरार हो गया। घायल संध्या ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है। थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि गोसाईंगंज के शिवलर निवासी तेज सिंह की बड़ी बेटी संध्या बाराबंकी के त्रिवेदीगंज ब्लॉक के खैराकनकू में तैनात है, जबकि छोटी साधना रायबरेली के शिवगढ़ के चितवनिया में तैनात थी। रोज दोनों एक ही स्कूटी से शारदा नहर की पटरी होकर स्कूल जाती थीं। बृहस्पतिवार सुबह भी इसी रास्ते से स्कूल जा रही थीं। स्कूटी साधना चला रही थी। हरदोइया रेगुलेटर के पास गंगागंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार निजी स्कूल की बस ने सामने से स्कूटी में टक्कर मार दी। संध्या छटक कर दूर जा गिरी, जबकि साधना स्कूटी के साथ बस के पहिये में फंसकर घिसटती रही।


इस बीच ग्रामीणों ने शोर मचाया तो चालक बस छोड़कर भाग निकला। पुलिस दोनों को सीएचसी ले गई, जहां डॉक्टर ने साधना को मृत घोषित कर दिया और संध्या को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पिता तेज सिंह ने अज्ञात चालक के खिलाफ तहरीर दी है। जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हादसे के बाद पुलिया पर तमाशबीनों की भीड़ जुट गए। कुछ लोगों ने संध्या का बैग व अन्य सामान उठाकर उसके पास रख दिया तो अधिकतर लोग घटना का वीडियो बनाते रहे। स्कूल जाने वाले बच्चे व अन्य लोगों का मजमा लग गया। इस बीच किसी ने साधना के क्षत-विक्षत शव को कपड़े से ढकने की कोशिश नहीं की।




Next Story